Monday, 27 September 2021

स्त्रियों के लिए सुकून क्या हैजब पति कानों में आकर कहे आज तुम अच्छी लग रही हो वह सुकून है।जब बेटा पेट भर खाना खालेवह सुकून है।जब बेटी कहे आज तुम बैठो खाना मैं पकाती हूं वह सुकून है।जब ससुर कहे आज खाना खाकर मजा आ गया। वह सुकून है।जब सास कहे बस बहुत हुआ अब थोड़ा आराम कर ले वह सकून है।