Saturday, 12 February 2022

.. ︵︷︵︷︵︷︵︷︵​︷︵ ✧​ हंस और कौआ ✧​ ︶︸︶︸︶︸︶︸︶︸︶ एक गाँव में दो ब्राह्मण पुत्र रहते थे. एक गरीब था, तो दूसरा अमीर. दोनों पड़ोसी थे. गरीब ब्राम्हण की पत्नी ... उसे रोज़ ताने देती , झगड़ती. एक दिन गरीब ब्राह्मण झगड़ों से तंग आकर जंगल की ओर चल पड़ता है. ये सोच कर, कि जंगल में शेर या कोई मांसाहारी जीव उसे मार कर खा जायेगा. उस जीव का पेट भर जायेगा और मरने से वो रोज की झिक-झिक से मुक्त हो जायेगा. वो ग्यारस (एकादसी) का दिन था. जंगल में उसे एक गुफ़ा नज़र आती है. वो गुफ़ा की तरफ़ जाता है. गुफ़ा में एक शेर सोया होता है, और शेर की नींद में ख़लल न पड़े, इसलिये हंस का पहरा होता है. हंस ज़ब दूर से ब्राह्मण को देखता है तो चिंता में पड़ , सोचता है ~ ये ब्राह्मण आयेगा, शेर जगेगा और इसे मार कर खा जायेगा. ग्यारस के दिन मुझे पाप लगेगा. इसे बचायें कैसे ? उसे उपाय सुझता है , और वो शेर के भाग्य की तारीफ़ करते कहता है ~ ओ जंगल के राजा ..!! उठो, जागो. आज आपके भाग्य खुले हैं, ग्यारस के दिन खुद विप्रदेव आपके घर पधारे हैं, जल्दी उठें और इन्हे दक्षिणा दें रवाना करें. आपका मोक्ष हो जायेगा. ये दिन दुबारा आपकी जिंदगी में शायद ही आये, आपको पशु योनी से छुटकारा मिल जायेगा. शेर दहाड़ कर उठता है. हंस की बात उसे सही लगती है, और पूर्व में शिकार मनुष्यों के गहने वो ब्राह्मण के पैरों में रख, शीश नवाता है, जीभ से उनके पैर चाटता है. हंस ब्राह्मण को इशारा करता है .... विप्रदेव, ये सब गहने उठाओ और जितना जल्द हो सके वापस अपने घर जाओ. ये सिंह है. न जाने ... कब मन बदल जाय. ब्राह्मण बात समझता है घर लौट जाता है. पड़ौसी अमीर ब्राह्मण की पत्नी को जब सब पता चलता है तो वो भी अपने पति को जबरदस्ती अगली ग्यारस को जंगल में उसी शेर की गुफा की ओर भेजती है. अब शेर का पहेरादार बदल जाता है. नया पहरेदार होता है ~ "कौवा" जैसी कौवे की प्रवृति होती है ... वो सोचता है ... बढ़िया है ब्राह्मण आया .. शेर को जगाऊँ. शेर की नींद में ख़लल पड़ेगी, गुस्साएगा .. ब्राह्मण को मारेगा, तो कुछ मेरे भी हाथ लगेगा, मेरा पेट भर जायेगा. ये सोच वो काँव.. काँव.. चिल्लाता है. शेर गुस्सा हो, जगता है. ब्राह्मण पर उसकी नज़र पड़ती है, उसे हंस की बात याद आ जाती है. वो समझ जाता है, कौवा क्यों .. काँव.. काँव.. कर रहा है.वो अपने, पूर्व में हंस के कहने पर किये गये धर्म को खत्म नहीं करना चाहता. पर फिर भी, शेर, शेर होता है .. जंगल का राजा. वो दहाड़ कर ब्राह्मण को कहता है ~ हंस उड़ सरवर गये, और अब काग भये प्रधान. थे तो विप्रा थांरे घरे जाओ, मैं किनाइनी जिजमान.अर्थात ~ हंस जो अच्छी सोच वाले अच्छी मनोवृत्ति वाले थे, उड़ के सरोवर को चले गये हैं, और अब कौवा प्रधान पहरेदार है जो मुझे तुम्हें मारने के लिये उकसा रहा है. मेरी बुध्दि घूमें उससे पहले ही, हे ब्राह्मण, यहाँ से चले जाओ. शेर किसी का जजमान नहीं हुआ है. वो तो हंस था, जिसने मुझ शेर से भी पुण्य करवा दिया.दूसरा ब्राह्मण सारी बात समझ जाता है और डर के मारे तुरंत प्राण बचाकर अपने घर की ओर भाग जाता है.🎯 कहने का मतलब है, दोस्तों ..!! ये कहानी आज के परिपेक्ष्य में भी सटीक बैठती है. हंस और कौवा कोई और नहीं हमारे ही चरित्र हैं. कोई किसी का दु:ख देख दु:खी होता है, और उसका भला सोचता है, --> वो हंस है. और जो किसी को दु:खी देखना चाहता है, किसी का सुख जिसे सहन नहीं होता, --> वो कौवा है. जो आपस में मिल जुल, भाईचारे से रहना चाहते हैं , वे हंस प्रवृत्ति के हैं. जो झगड़े कर ... एक दूजे को मारने लूटने की प्रवृत्ति रखते हैं वे कौवे की प्रवृति के हैं. ❗ स्कूल या आफिसों में ❗ जो किसी साथी कर्मी की गलती पर अफ़सर को बढ़ा-चढ़ा के बताते हैं, उस पर कार्यवाही को उकसाते हैं. वे कौवे जैसे है. और जो किसी साथी कर्मी की गलती पर भी अफ़सर को बड़ा मन रख माफ करने को कहते हैं, वे हंस प्रवृत्ति के हैं. अपने आस-पास छुपे बैठे कौवौं को पहचानों, उनसे दूर रहो, और जो हंस प्रवृत्ति के हैं ... उनका साथ करो. ★ सदैव प्रसन्न रहिये ★ ࿇ ══━━━━══ ࿇