Tuesday, 8 February 2022

पुरुष होने का अर्थपुत्र की भूमिका निभाते वक्त, माता-पिता के उम्मीदों पर खरा उतरना।पति की भूमिका निभाते वक्त पत्नी के हर अनकहे जज़्बात समझना।पिता की भूमिका निभाते वक्त, अपने बच्चों की हर जरूरतें पूरी करना ।अपने दर्द, अपनी जरूरतों को परे रख सभी जिम्मेदारियों को भली-भाँति पूरा करना ।इन भूमिकाओं में पुरुष न हो, तो फिर जीवन हो जाये व्यर्थ । इतना भी आसान नहीं समझना "पुरुष होने का अर्थ " ।