Friday, 23 September 2022

ज़िन्दगी में सुबह की ताजी हवा और फूलों की महक रहे, सूरज की पहली किरण और चिड़ियों की चहक रहे, जब रोज सुबह आप अपनी आँखें खोलें, तो उन आँखों मे बस खुशियों की झलक रहे। #goodmorning #beautifullife #HINDI #PUNJABI #QUOTES

माता पिता का एक बेटे के नाम छोटा सा पैगाम :1. जिस दिन तुम हमे बूढ़ा देखो तब सब्र करना और हमे समझने की कोशिश करना.2. जब हम कोई बात भूल जाए तो हम पर गुस्सा ना करना और अपना बचपन याद करना.3. जब हम बीमार हो जाए तो वो दिन याद करके हम पर अपने पैसे खर्च करना जब हम तुम्हारी ख्वाहिशे पूरी करने के लिए अपनी ख्वाहिशे कुर्बान करते थे.4. जब हम बूढ़े होकर चल ना पाए तो हमारा सहारा बनना और अपना पहला कदम याद करना.। 5. जब हमारे आँखों मे आँसू देखना तो वह दिन याद करना, जब तुम रोते थे, तो सीने से लगाकर चुप कराते थे ।6. जब हम ठंड से ठिठुर रहें हो तो और गुहार लगा रहें हों, तो बिना कोई देर किये हमारे ऊपर रजाई और कम्बल डालना। वह दिन याद करना जब ठंड के दिनों में पैरों से रजाई नीचे गिरा देते थे और ठंड लगने पर रोते थे, तो अपने कलेजे लगाकर फिर रजाई ओढाते थे ।

Sunday, 18 September 2022

जीवन में ऐसी सोच रखिए, जो खोया उसका ग़म नहीं, पर जो पाया है, वह किसी से कम नहीं, जो नहीं है वह एक ख्वाब है, पर जो है वह लाजवाब है....!

*सभी को स्वास्थ्य दिवस की शुभकामनाएं:* याद रखने योग्य महत्वपूर्ण बातें: 1. बीपी: 120/80 2. पल्स: 70 - 100 3. तापमान: 36.8 - 37 4. सांस : 12-16 5. हीमोग्लोबिन: पुरुष -13.50-18 स्त्री- 11.50 - 16 6. कोलेस्ट्रॉल: 130 - 200 7. पोटेशियम: 3.50 - 5 8. सोडियम: 135 - 145 9. ट्राइग्लिसराइड्स: 220 10. शरीर में खून की मात्रा: पीसीवी 30-40% 11. शुगर लेवल: बच्चों के लिए (70-130) वयस्क: 70 - 115 12. आयरन: 8-15 मिलीग्राम 13. श्वेत रक्त कोशिकाएं WBC: 4000 - 11000 14. प्लेटलेट्स: 1,50,000 - 4,00,000 15. लाल रक्त कोशिकाएं RBC: 4.50 - 6 मिलियन. 16. कैल्शियम: 8.6 -10.3 मिलीग्राम/डीएल 17. विटामिन D3: 20 - 50 एनजी/एमएल.18. विटामिन B12: 200 - 900 पीजी/एमएल.*वरिष्ठ यानि 40/ 50/ 60 वर्ष वालों के लिए विशेष टिप्स:**1- पहला सुझाव:* प्यास न लगे या जरूरत न हो तो भी हमेशा पानी पिएं, सबसे बड़ी स्वास्थ्य समस्याएं और उनमें से ज्यादातर शरीर में पानी की कमी से होती हैं। 2 लीटर न्यूनतम प्रति दिन.*2- दूसरा सुझाव:* शरीर से अधिक से अधिक काम ले, शरीर को हिलना चाहिए, भले ही केवल पैदल चलकर, या तैराकी या किसी भी प्रकार के खेल से।*3-तीसरा सुझाव:* खाना कम करो...अधिक भोजन की लालसा को छोड़ दें... क्योंकि यह कभी अच्छा नहीं लाता है। अपने आप को वंचित न करें, लेकिन मात्रा कम करें। प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट आधारित खाद्य पदार्थों का अधिक प्रयोग करें। *4- चौथा सुझाव:* जितना हो सके वाहनका प्रयोग तब तक न करें जब तक कि अत्यंत आवश्यक न हो. आप कहीं जाते हैं किराना लेने, किसी से मिलने या किसी काम के लिए अपने पैरों पर चलने की कोशिश करें। लिफ्ट, एस्केलेटर का उपयोग करने के बजाय सीढ़ियां चढ़ें। *5- पांचवां सुझाव* क्रोध छोड़ो, चिंता छोड़ो,चीजों को नज़रअंदाज़ करने की कोशिश करो. विक्षोभ की स्थितियों में स्वयं को शामिल न करें, वे सभी स्वास्थ्य को कम करते हैं और आत्मा के वैभव को छीन लेते हैं। सकारात्मक लोगों से बात करें और उनकी बात सुनें।*6- छठा सुझाव* सबसे पहले पैसे का मोह छोड़ दे अपने आस-पास के लोगो से खूब मिलें जुलें हंसें बोलें!पैसा जीने के लिए बनाया गया था, जीवन पैसे के लिए नहीं।*7-सातवां सुझाव* अपने आप के लिए किसी तरह का अफ़सोस महसूस न करें, न ही किसी ऐसी चीज़ पर जिसे आप हासिल नहीं कर सके, और न ही ऐसी किसी चीज़ पर जिसे आप अपना नहीं सकते। इसे अनदेखा करें और इसे भूल जाएं।*8- आठवां सुझाव* पैसा, पद, प्रतिष्ठा, शक्ति, सुन्दरता, जाति की ठसक और प्रभाव;ये सभी चीजें हैं जो अहंकार से भर देती हैं. विनम्रता वह है जो लोगों को प्यारसे आपके करीब लाती है।*9- नौवां सुझाव* अगर आपके बाल सफेद हो गए हैं, तो इसका मतलब जीवन का अंत नहीं है। यह एक बेहतर जीवन की शुरुआत हो चुकी है। आशावादी बनो, याद के साथ जियो, यात्रा करो, आनंद लो। यादें बनाओ!*10- दसवां सुझाव* अपने से छोटों से भी प्रेम, सहानुभूति ओर अपनेपन से मिलें! कोई व्यंग्यात्मक बात न कहें! चेहरे पर मुस्कुराहट बनाकर रखें ! अतीत में आप चाहे कितने ही बड़े पद पर रहे हों वर्तमान में उसे भूल जाये और सबसे मिलजुलकर रहें!*# स्वास्थ्य दिवस की शुभकामनाएं ❤️*

Saturday, 17 September 2022

जैसे जैसे आपका नाम ऊँचा होता है; वैसे वैसे शांत रहना सीखिए क्योंकि आवाज हमेशा सिक्के ही करते हैं, नोटों को कभी बजते नहींदेखा..।

जैसे जैसे आपका नाम ऊँचा होता है; वैसे वैसे शांत रहना सीखिए क्योंकि आवाज हमेशा सिक्के ही करते हैं, नोटों को कभी बजते नहींदेखा..।

जैसे जैसे आपका नाम ऊँचा होता है; वैसे वैसे शांत रहना सीखिए क्योंकि आवाज हमेशा सिक्के ही करते हैं, नोटों को कभी बजते नहींदेखा..।

किसी के दिल को दुखाना भी बहुत बड़ी हिंसा है, गोली से तो शरीर जख्मी होता है लेकिन...... ख़राब बोली से आत्मा तक हिल जाती है,।

"एक कागज का टुकड़ा गवर्नर के हस्ताक्षर से नोट बन जाता है,जिसे तोड़ने, मरोड़ने, गंदा होने एवँ जज॔र होने से भी उसकी कीमत कम नहीं होती...ठीक ऊसी तरह आप भी ईश्वर के हस्ताक्षर हैं,जब तक आप ना चाहे आपकी कीमत कम नहीं हो सकती,आप अनमोल है ,अपनी कीमत पहचानिये...!!!"

तकलीफ किसे कहते हैं..? जब दिल में कहने को बहुत कुछ हो और जुबान खामोश हो और समझने वाला कोई ना हो..।

Friday, 16 September 2022

मदन जी का लड़का है अशोक, एमएससी पास। नौकरी के लिए मदन जी निश्चिन्त थे, कहीं न कहीं तो जुगाड़ लग ही जायेगी। अब लड़के का बियाह कर देना चाहिए। सुरेश जी की लड़की है ममता, वह भी एमए पहले दर्जे में पास है, सुरेश भी उसकी शादी जल्दी कर देना चाहते हैं।उन्होंने अपने रिश्तेदारों से पोस्ट ग्रेजुएट लड़के का भाव पता किया गया। पता चला वैसे तो रेट पांच से छः लाख का चल रहा है, पर बेकार बैठे पोस्ट ग्रेजुएटों का रेट तीन से चार लाख का है। रिश्तेदारों ने अशोक औऱ ममता की विवाह का सौदा साढ़े तीन लाख में तय करा दिया। दोनों के शादी का दिन भी मुकर्रर कर दिया गया । दोनों तरफ़ से तैयारी शुरू होने लगी ।लेकिन ऊपरवाले को कुछ औऱ ही मंजूर था । बात तय हुए अभी एक माह भी नही हुआ था कि कमीशन से पत्र आया कि मदन जी के पुत्र अशोक का डिप्टी कलक्टर के पद पर चयन हो गया है।अब पत्र मिलने के बाद मदन जी बमक के फ़ायर हो गए.... साले कामचोर हैं कमीशन वाले...!मदन जी की पत्नी बोली - लड़के की इतनी अच्छी नौकरी लगी है , नाराज क्यों होते हैं जी ?मदन जी- अरे सरकार निकम्मी है, मैं तो कहता हूँ इस देश में क्रांति होकर रहेगी... यही पत्र कुछ दिन पहले नहीं भेज सकते थे क्या , डिप्टी कलेक्टर का 40-50 लाख यूँ ही मिल जाता।पत्नी- तुम्हारी भी अक्ल मारी गई थी, मैं न कहती थी महीने भर रुक जाओ, लेकिन तुम न माने... आनन फानन में होनहार एकलौते हीरे लड़के का सम्बन्ध तय कर दिया... मैं तो कहती हूँ सुरेश जी को पत्र लिखिये , वे समझदार आदमी हैं.....अभी भी कुछ नहीं बिगड़ा , नुकसान की भरपाई हो जाएगी ।अब पत्नी की बातों को सुनकर मदन जी ने अपने होने वाले समधी सुरेश जी को पत्र लिखना शुरू किया......" प्रिय सुरेश जी, आपको प्रसन्नता होगी कि अशोक का चयन डिप्टी कलेक्टर के लिए हो गया है। विवाह के मंगल अवसर पर यह मंगल ही हुआ। इसमें निःसंदेह मेरे पुत्र के मेहनत के साथ साथ आपकी पुत्री के भाग्य का भी योगदान है।आप स्वयं समझदार हैं, नीति व मर्यादा जानते हैं। धर्म पर ही यह पृथ्वी टिकी हुई है। मनुष्य का क्या है, जीता मरता रहता है। पैसा हाथ का मैल है, मनुष्य की प्रतिष्ठा बड़ी चीज है। मनुष्य को कर्तव्य निभाना चाहिए, धर्म नहीं छोड़ना चाहिए और फिर हमें तो कुछ चाहिए नहीं, आप जितना भी देंगे , जो भी देंगे अपनी लड़की को ही देंगे.....मुझें आशा औऱ विश्वास है कि आप मेरा इशारा समझ गए होंगे । "पत्र मिलने के बाद सुरेश जी के परिवार ने उसे बेहद गंभीरता से पढ़ा औऱ गहन विचार विमर्श के बाद मदन जी को उसका जवाब लिखना शुरू किया......" प्रिय मदन बाबू , आपका पत्र मिला, मैं स्वयं ही आपको लिखने वाला था। अशोक की सफलता पर हम सब बेहद खुश हैं औऱ उसकी उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं । वो अब से डिप्टी कलेक्टर हो गया हैं। अशोक चरित्रवान, मेहनती और सुयोग्य लड़का है। वह अवश्य जीवन में तरक्की करेगा।आपको जानकर प्रसन्नता होगी कि मेरी बेटी ममता का चयन भी आईएएस के लिए हो गया है। अब उसकी ये इच्छा है कि वो अपने अधीनस्थ कर्मचारी से विवाह नहीं करेगी। मुझे यह सम्बन्ध तोड़कर अपार हर्ष हो रहा है.....आपने ख़ुद ही मेरा काम आसान कर दिया "..........!!................बेटी पढाओ......दहेज मिटाओ......!!.........पढेगी बेटी...तभी...तो... बढेगी बेटी...!! 😊😊😊😊😊😊😊😊 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

उस जगह पे हमेशा खामोश रहना, जहाँ दो कौड़ी के लोग अपनी हैसियत के गुण गाते हैं.

घटिया लोगों की सबसे बड़ी पहचान यह है कि, उन्हें आप जितनी भी ज्यादा इज्जत दोगे, वे आपको इतनी ही ज्यादा तकलीफ देंगे

Wednesday, 14 September 2022

दुनिया की सबसे बुरी लत होती है, किसी इंसान की लत, इस लत से दूर रहिए.. नहीं तो अपना भविष्य बर्बाद करवाने के लिए तैयार रहें...

मान सम्मान पर कोई डिस्काउंट नही होता । इज्जत पर कोई डिस्काउंट नही होता । जब मिलती है तो पूरी मिलती है और जब जाती हैं तो पूरी जाती है । क्योंकि तूफान में कश्तियां और अभिमान में हस्तियां डूब ही जाती हैं।

ਕਈ ਵਾਰ ਇਨਸਾਨ ਆਪਣੀਆ ਪ੍ਰੇਸ਼ਾਨੀਆ ਕਰਕੇ ਵੀ ਦੁਨੀਆ ਤੋਂ ਬੇਮੁੱਖ ਜਿਹਾ ਹੋ ਜਾਂਦਾ ਏ। ਲੋਕਾ ਨੂੰ ਲੱਗਦਾ ਖੁੱਦ ਤੇ ਬੜਾ ਗਰੂਰ ਕਰਦਾ ਏ। ਜਣਾ-ਖਣਾ ਆਪਣੀ ਸੋਚ ਮੁਤਾਬਿਕ ਸਿਰ ਉੱਤੇ ਇਲਜ਼ਾਮ ਮੜਦਾ ਏ। ਪਰ ਉਹਨਾ ਨੂੰ ਕੀ ਪਤਾ ਕਿ ਬੰਦਾ ਦੁੱਖਾ ਦੇ ਪਹਾੜ ਚੁੱਕੀ ਫਿਰਦਾ ਏ, ਨਾ ਉਹ ਜਿਉਂਦਾ ਏ ਨਾ ਮਰਦਾ ਏ!

कुछ लोग हमसे फायदा उठाते हुए भी कुछ इस तरह पेश आते हैं, जैसे वे हमसे फायदा उठाकर भी हम पर कोई अहसान कर रहे हों।

कुछ लोग हमसे फायदा उठाते हुए भी कुछ इस तरह पेश आते हैं, जैसे वे हमसे फायदा उठाकर भी हम पर कोई अहसान कर रहे हों।

बहुत करीब से देखा है मैंने जिंदगी को, पल भर में लोग पराया कर देते है....

Saturday, 10 September 2022

दुनिया में तीन तरह के लोगहोते है :1.. दूसरों के दुख से दुखी 2.. दूसरों के सुख से दुखी3..बिना बात खामखां दुखी.।

सितंबर में हरसिंगार फूलता है सितंबर में पानी बरसता है सितंबर में धूप अच्छी लगती है और छाँव भी सितंबर में प्रेमी घर से भाग जाते हैं सितंबर में वे ब्याह रचाते हैं सितंबर में दिल टूट जाते हैं सितंबर में साथी छूट जाते हैं सितंबर प्रेम में ड़ूब जाने का महीना है आकंठ सितंबर प्रेम में टूट जाने का महीना है सितंबर घर बसाने का महीना है सितंबर में घरों को ढहा दिया जाता है सितंबर पितरों को याद करने का महीना है सितंबर बच्चों को जनने का महीना है सितंबर में मिल जाती है खोई हुई किताबें सितंबर में याद आ जाती हैं भूली हुई बातें।

अक्सर वही दिये हाथों को जला देते हैं....जिनको हम हवा से बचा रहे होते हैं!!!!

नियत कितनी भी अच्छी हो दुनिया आपको दिखावे से जानती है और दिखावा कितना भी अच्छा हो भगवान आपको आपकी नीयत “ से जानता है ।

नियत कितनी भी अच्छी हो दुनिया आपको दिखावे से जानती है और दिखावा कितना भी अच्छा हो भगवान आपको आपकी नीयत “ से जानता है ।

अक्सर वही दिये हाथों को जला देते हैं....जिनको हम हवा से बचा रहे होते हैं!!!!

पक्के हुए फल की तीन पहचान होती हैं, एक तो वह नर्म हो जाता है, दूसरे वह मीठा हो जाता है। तीसरे उसका रंग बदल जाता है.. इसी तरह से परिपक्व व्यक्ति की भी तीन पहचान होती है.. पहली उसमें नम्रता होती है.. दूसरे उसकी वाणी मे मिठास होता है। और तीसरे उसके चेहरे पर आत्मविश्वास का रंग होता है..।

Friday, 9 September 2022

आप कितना ही सबका भला कर लें, पर सब के सगे नहीं बन सकते

ज़माने की नज़र में थोड़ा सा अकड़ कर चलना सीख लो दोस्त; मोम जैसा दिल लेकर फिरोगे तो लोग जलाते ही रहेंगे..

आप कितना ही सबका भला कर लें, पर सब के सगे नहीं बन सकते

न रुकी वक़्त की गर्दिश,न ज़माना बदला,पेड़ सूखा तो परिंदो ने ठिकाना बदला !

चार दिन गायब होकर देख लीजिए, लोग आपका नाम भूल जाएंगे । इंसान सारी जिंदगी इस धोखे में रहता है कि वह लोगों के लिए अहम है। लेकिन हकीकत यह होती है कि... आपके होने ना होने से किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता जिसकी जितनी जरूरत होती है, उसकी उतनी ही अहमियत होती है ।। न रुकी वक़्त की गर्दिश,न ज़माना बदला,पेड़ सूखा तो परिंदो ने ठिकाना बदला !

जिन घरों मेंदिमाग का शासन चलता हो, वहां रिश्ते हार जाते हैं

Wednesday, 7 September 2022

जीवन में इतने व्यस्त रहिए की पछतावा, डर, दुःख और नफरत के लिए समय ही ना मिले क्योंकि जीवन में खाली व्यक्ति ही सबसे ज्यादा दुःखी रहता है...

हम अच्छे थे, अच्छे हैं और अच्छे रहेंगे.. फिक्र तो वो करें, जो बोलते कुछ हैं, करते कुछ हैं, दिखते कुछ हैं ,और होते कुछ हैं..।

“कीचड़” और “लीचड़” दोनों से बचने का प्रयास करें, एक तन खराब करता है, और दूसरा मन।

व्यक्ति नहीं “विचारधारा” को मजबूत करें। व्यक्ति धोखा दे सकता है , व्यक्ति बिक सकता है, व्यक्ति मर सकता है, विचारधारा हमेशा रहेगी।

जो आपसे जलते हैं उनसे घृणा मत कीजिए, क्योंकि यही तो वो लोग हैं, जो ये स्वीकार कर चुके हैं, कि आप उनसे बेहतर हैं।

आप "समुद्र" में जितनी भी "चीनी" डालेंगे वह "मीठा" नहीं होगा । इसी तरह, आप मतलबी , लोगों को "अपना" बनाना चाहते हैं, वह कभी भी "आपका" नहीं होगा।

Monday, 5 September 2022

शस्त्र केवल शरीर को घायल कर सकते है, किन्तु शब्द आत्मा को भी घायल कर देते है, कोशिश करें अच्छा बोलें अच्छा सुनें अच्छा व्यवहार करें।

शिक्षक और सड़क दोनों एक जैसे होते हैं ... खुद तो जहां हैं वहीं पर रहते हैं... मगर दूसरों को अपनी मंजिल तक पहुंचा देते हैं।

ऐ जिंदगी तुझे भी हैप्पी टीचर्स डे। तूने मुझे बहुत कुछ सिखाया है और आज़ भी सिखा रही है।

ऐ जिंदगी तुझे भी हैप्पी टीचर्स डे। तूने मुझे बहुत कुछ सिखाया है और आज़ भी सिखा रही है।

बुरे हालात जब घेर लेते हैं , तो याद रखना "दोस्तो" "अपनें" भी नज़रें फेर लेते हैं..।