Sunday, 11 September 2022

कर्म का थप्पड़ इतना भारी और भयंकर होता हैं कि हमारा जमा हुआ पुण्य कब खत्म हो जाये पता भी नहींचलता । पुण्य ख़त्म होने पर समर्थ राजा को भी भीख मांगनी पड़ती हैं। इसलिए कभी किसी के साथ छल कपट करके, किसी की आत्मा को दुःखी ना करें।