Saturday, 10 September 2022

सितंबर में हरसिंगार फूलता है सितंबर में पानी बरसता है सितंबर में धूप अच्छी लगती है और छाँव भी सितंबर में प्रेमी घर से भाग जाते हैं सितंबर में वे ब्याह रचाते हैं सितंबर में दिल टूट जाते हैं सितंबर में साथी छूट जाते हैं सितंबर प्रेम में ड़ूब जाने का महीना है आकंठ सितंबर प्रेम में टूट जाने का महीना है सितंबर घर बसाने का महीना है सितंबर में घरों को ढहा दिया जाता है सितंबर पितरों को याद करने का महीना है सितंबर बच्चों को जनने का महीना है सितंबर में मिल जाती है खोई हुई किताबें सितंबर में याद आ जाती हैं भूली हुई बातें।