Friday, 9 September 2022

चार दिन गायब होकर देख लीजिए, लोग आपका नाम भूल जाएंगे । इंसान सारी जिंदगी इस धोखे में रहता है कि वह लोगों के लिए अहम है। लेकिन हकीकत यह होती है कि... आपके होने ना होने से किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता जिसकी जितनी जरूरत होती है, उसकी उतनी ही अहमियत होती है ।। न रुकी वक़्त की गर्दिश,न ज़माना बदला,पेड़ सूखा तो परिंदो ने ठिकाना बदला !