Tuesday, 13 September 2022

पाँच कटु सत्य...!!1. बदल जाते हैं, वो लोग वक़्त की तरह जिन्हें हद से ज्यादा वक़्त दे दिया जाए।2. जिस शख्स को अपना ख़ास समझो अक्सर वही शख्स दुःख-दर्द देता हैं ।3. जल्द मिलने वाली चीज़े ज्यादा दिन तक नहीं चलती और जो चीज़ ज्यादा दिन तक चलती हैं, वो जल्दी नहीं मिलती ।4. दूरियां सिखाती हैं कि नजदीकियाँ क्या होती हैं ।5. पैसे की खनक सत्य को चुप करा देती हैं।