Friday 25 November 2022

औरतें सिर्फ शक्ल और ज़िस्मसे ही खूबसूरत नहीं होतीं,बल्कि वो इसलिए भी खूबसूरत होती हैं,क्योंकि प्यार में ठुकराने के बाद भी,किसी मर्द पर तेज़ाब नहीं फेंकती ! उनकी वज़ह से कोई पुरुष दहेज़ में प्रताड़ित हो कर फांसी नहीं लगाता !वो इसलिए भी खूबरसूरत होती हैं,क्योंकि उनकी वजह से लड़कों को रास्ता नही बदलना पड़ता,वो राह चलते लड़को पर अभद्र टिप्पड़ियां नही करती!वो इसलिए भी खूबसूरत होती हैं,क्योंकि देर से घर आने वालेपति पर शक नही करती,बल्कि फ़िक्र करती है! वो छोटी छोटी बातों पर नाराज़ नही होती, सामान नही पटकती, हाथ नही उठाती,बल्कि पार्टनर को समझाने की,भरपूर कोशिश करती हैं !वो तकलीफ़ सह कर भी रिश्ते इसलिए निभा जाती हैं,क्योंकि वो अपने माँ बाप का दिल नही तोड़ना चाहती ! वो हालात से समझौता इसलिए भी कर जाती हैं, क्योंकि उन्हें अपने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की फ़िक्र होती है ! वो रिश्तों में जीना चाहती हैं ! रिश्ते निभाना चाहती हैं ! रिश्तों को अपनाना चाहती हैं!दिलों को जीतना चाहती हैं ! प्यार पाना चाहती हैं ! प्यार देना चाहती हैं !हमसफ़र, हमकदम बनाना चाहती हैं।इसलिए औरतेंसिर्फ शक्ल और ज़िस्मसे ही खूबसूरत नहीं होती ,वो एक सुंदर मन होती हैं,जिसे देखने के लिए चाहिएएक सुंदर नज़र । 🙏🙏Author: Unknown