Sunday, 13 November 2022

सवाल करने वाले तो बहुत मिलते हैं, लेकिन बिना सवाल किये ख्याल रखने वाले नसीब से मिलते हैं..... कठिनाइयां जब आती हैं तो कष्ट देती हैं, पर जब जाती हैं तो आत्मबल का ऐसा उत्तम उपहार दे जाती है, जो उन कष्टों दुःखों की तुलना में हजारों गुना मूल्यवान होता है।