जीवन में सबकुछ अच्छा चल रहा हो तब भी जरा सावधान रहिए..क्योंकि सड़क पर "गड्ढे" और जिंदगी में "रगड़े" कभी भी आ सकते हैं। अपने बच्चों को भी अचानक आई परेशानी को झेलने के लिए तैयार कीजिए । उन्हें गमले का पौधा मत बनाइये जो वक़्त पर पानी न मिले तो मुरझा जाए । उन्हें जंगल का झाड़ बनाइये जो आंधी-तुफान और सूखे से संघर्ष कर के अपने वजूद को बचा सके।