Monday 22 March 2021

नदी का पानी मीठा होता है क्योंकिवो पानी देती रहती है।सागर का पानी खारा होता है क्योंकिवो हमेशा लेता रहता है।नाले का पानी हमेशा दुर्गंध देता है क्योंकिवो रूका हुआ होता है।यही जिंदगी हैदेते रहोगे तो सबको मीठे लगोगे।लेते रहोगे तो खारे लगोगे।औरअगर रुक गये तो सबको बेकार लगोगे।निष्कर्ष : सत्कर्म ही जीवन है।.