Tuesday, 6 April 2021

“निंदा कबहुँ न कीजिए”हमारे घर के अंदर अगर मकड़ी का जाला लग जाता है तो हम उसे झाडू से साफ करते हैं, वह जाला झाडू़ पर चिपक जाता है और हमारे घर की साफ सफाई हो जाती है, ठीक इसी तरह हम किसी की बुराई करते हैं या निंदा करते हैं तो समझो हम झाडू़ का काम कर रहे है, उसकी बुराई अपने सिर पर ले लेते हैं, जिस तरह झाडू़ पर जाला चिपकता उसी ही तरह सामने वाले के अवगुणो के पाप हमारे ऊपर चिपक जाते हैं, इसलिए सभी संतों ने कहा है किसी की बुराई मत करो ।