Friday, 13 August 2021

।।नागपंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।।नागदेव फुफकारो आज कर दो दुष्टों का विनाश विगत वर्षों से निरंतर शोभा कुल की बढ़ाते नाग पंचमी के दिन हम नाम को दूध पिलाते हैं। देश में उपजे कई विकार मानवता पर किया प्रहार पाखंडियों का द्वार द्वार ,कर दो आज सर्वनाश । शिवजी तुमको ध्याते हैं हमको भी तुम भाते हो स्वप्न में कभी काल बनकर हरदम हमें सताते होलुका छुपी का खेल खेल में फिर ओझल हो जाते होहर लो सारे विष को आज कर दो विषाणु का विनाशसबसे कीमती नागमणि अपने कंठ में छुपाते होजब चाहे उसकी चमक से घूम घूम कर इठलाते हो एक बार फिर से जग में दूर करो यह अंधकार बिखेरो चारों ओर प्रकाशकर दो दुष्टों का विनाश