औलाद _____✍️ अपने पिता की मृत्यु के बादबेटे ने मां को वृद्ध आश्रम मेंछोड़ दिया और कभी कबारमिलने चले जाता था __एक बार वृद्ध आश्रम से फोनआया कि तुम्हारी माताजी कीतबीयत बहुत खराब है एकबार आकर मिल जाओ __पुत्र वृद्धाश्रम गया औरदिखा मां कि तबीयत बहुतखराब है _उसमें मां से पूछा मैं तुम्हारेलिए क्या कर सकता हूं ?मां ने जवाब दिया बेटा -यहां कोई पंखा नहीं है बहुतगर्मी रहती है एक पंखा लगवादो ! एक फ्रीज भी रखवा दो ताकिखाना खराब ना हो मुझे कईबार भूखे पेट ही सोना पड़ताहै __बेटे ने आश्चर्य से पूछा -मां जब तुम ठीक थी तो तुमनेकभी मुझसे इन चीजों कीआवश्यकता नहीं बताई आजबीमार होने पर क्यों बता रहीहो ?मां ने जवाब दिया -बात यह है बेटा मैंने तो भूखगर्मी एवं दर्द बर्दाश्त कर लिए ,लेकिन जब तुम बूढ़े होजाओगे और तुम्हारे बच्चे तुम्हेंयहां छोड़ जाएंगे तो तुम यहसब बर्दाश्त नहीं कर पाओगेयह चिंता मुझे खाई जा रहीहै !___✍️मां मां होती है दुख सहकर भीउसकी ममता कम नहीं होतीमां को हृदय से नमन🙏🙏🙏