#दो बूँद #पानी तेरी #बादशाहत !!#बादशाह हारून रशीद के शाही तख्त पर एक फ़कीर आकर बैठ गया नाम बहलोल दाना है , इस जुर्म में उसे बहुत मारा गया !और #बादशाह बोला तुमने इस तख्त पर बैठने की जूर्रत कैसे की फ़कीर बोला एे वक्त के बादशाह मुझको तुझे कुछ बताना मक्सूद था ! मैं दो सवाल करूँगा बस इसका जवाब दे दो ?ए बादशाह ये बता अगर जंगल में तुझे शिद्धत की प्यास लगी हो और पानी बिल्कुल न हो और तेरी जान पर बन आये तो मैं तुझे एक बूंद जीने के लिये पिला दूँ तब क्या इसके बदले तुम अपनी आधी हुकुमत देन्गे , बादशाह बोला हाँ जान बचाने के लिये दे सकता हूँ ! बिना रुके फ़कीर फिर दुसरा सवाल करता है बोला एे बादशाह मुझे बता अगर तुझे पेशाब रुकने की बीमारी हो और एक बार ऐसा हो कि इसकी वजह से तुम्हारी जान निकलने वाली हो और मैं तेरा पेशाब बाहर करने की तदबीर जानता हूँ मेरे अलावा कोई एलाज न कर सके तब इसके बदले तुम आधी हुकुमत दे दोगे ?बादशाह बोला क्यों नहीं जान के बदले मैं ऐसा कर दूँगा !!अब क्या था फ़कीर ज़ोर से हंसा और बोला मैं तेरी हुकुमत तेरी सल्तनत की औकात बताना चाहता था देखा न तेरी पूरी बादशाहत की कीमत बस दो बूंद पानी यही है इस फानी दुनिया की हकीकत !!