Tuesday, 28 March 2023

#Rishtey रिश्ते कोई भी हो शर्तों पर नहीं चलतेसमझ से चलते है, अगर किसी से रिश्ता निभाना हो तो बस उसके साथ खड़े रहो उसकी कमज़ोरियों का इस्तेमाल मत करो...!! नाम ज़रूरी नहीं किसी भी रिश्ते का , निभाना हो तो बस साथ निभाओ ..वादों में ना बांधों इन रिश्तों को इज़्ज़त दोगे तो ही इज़्ज़त मिलेगी...!! ज़िन्दगी में सिर्फ रिश्ते बनाना ज़रूरी नहींउनकी इज़्ज़त करना, उन्हें निभाना और सहेज कर रखना ज़्यादा ज़रूरी है..!! निभाओगे, साथ दोगे , तभी आपके बुरे वक़्त मेंयही रिश्ते काम आएंगे...!! अहम् में रहोगे तो अकेले हीं रह जाओगेकद्र करो... बसइन रिश्तों को इसी की ज़रूरत है...