Thursday, 31 December 2020

2020 भूलने का नहीं याद रखने का साल है। ये साल एक सख़्त अध्यापक की तरह था। मेरी 4 सीख ये हैं। 1.स्वस्थ लोगों का भविष्य है 2. घर-परिवार सबसे बड़ा सहारा 3.रोज़गार बना रहे 4. कुछ भी स्थायी नहीं 2020 सिखा गया कि 2021 में कैसे जीना है। साल बदल गया,अपने आप को भी बदलिए। शुभकामनायें