Tuesday, 29 December 2020

आने वाले नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँस्वागत दिल से मै करूं ऐ दिसंबर! तुम जाते जाते अच्छा कर जाना। संग ले जाना इन कड़वी यादों को, सौगात खुशियों की तुम दे जाना! ऐसा साल न आये जीवन मे कभी, इंसानों को जिसने अलग किया,यादें ही रह गई दिलों मे, जिसने अपनों को खो दिया। जल्द से जल्द बीते ये अंतिम महीना, नये वर्ष की करनी हमको तैयारी, करें प्रार्थना ईश्वर से हमसब मिलकर, फिर न आये ऐसी बीमारी!!