Thursday, 17 December 2020

पोस्ट_अच्छे_से_पढ़ो 😃💐🙏🙏आजकल जहां देखो लड़के लडकिया भाग कर शादी कर रहे हैं। और ऐसे नीच कर्म करना बहादुरी समझते है मुझे एक बात बताओ जब तुम्हारी औकात ही नहीं है घरवालों का सामना करने की या उन्हें सच बताने की तो प्यार ही क्यू करते हो??मा बाप अपनी पूरी ज़िंदगी तुम्हारे लिए जीते मरते हैं जो चाहते हो लाते है। इसीलिए की तुम बड़े होकर उन्हें धोका देकर भाग जाओ? ये प्यार नही यह एक हवस और गंदी मानसिकता है जो दो घर की इज्जत नर्क बन जाती है प्रेम शब्द को हवस का नाम ऐसे ही गिरे हुए लोग दिये है जो आज के समय में सच्चे प्रेम का भी कोई भरोसा और इज्जत नही करता हैकल की आई लड़की और लड़के को तुम धोका नहीं दे सकते इतना महान तुम्हारा प्यार है जो माता पिता से भी बढ कर?? लेकिन जो तुम्हारे सहारे जीते हैं और जो तुम्हारे लिए जीते है उनको धोका दे सकते हो। वाहआजकल लड़के लडकिया पैदा बाद में होते हैं और प्यार पहले हो जाता हैं। एक बात बताओ क्या माँ बाप से ज्यादा प्यार तुम्हे कोई दे सकता हैं। माँ बाप अपने लिए बाद में पहलेतुम्हारी ख़्वाहिशों को पूरा करते हैं और बदले में मांगते ही क्या हैं तुमसे ???मां बाप का सर ऊँचा करने की जहग तुम उनको शर्मसार करते हो समाज के सामने।कहा जाओगे भाग कर और कब तक भागोगे। ???तुम्हारे लिए माँ बाप से जरूरी कल के आये लोग हैं। अरे कुछ तो शर्म करो कि समाज में मुंह दिखाने लायक रह सको खुद तो निकल के कुते कुतिया जैसा जिंदगी जी लेते हो और माता पिता कि जिंदगी समाज के सामने हमेशा के लिए झुका देते हो क्या यही है तुम्हारे प्यार कि औकात??मुझे नहीं पता मेरी पोस्ट से किस किसको बुरा लगेगा लेकिन प्यार करना है तो हिम्मत रखो भागना कायरो का काम है।और अगर मा बाप ना माने तो तुम क्या अपनी एक खुशी उनको नहीं दे सकते जो पूरी ज़िंदगी तुम्हारे लिए जीते हैं।बुरा_लगे_तो_माफ_करना