Sunday, 14 February 2021

ऋण लेकर नया धंधा शुरू करने से पहले। उन सम्भावनाओं पर भी गहन विचार कर लेना चाहिए कि - अगर धंधा न चला तो क्या आप लिया गया ऋण उतार पाओगे?? कुछ लोगों की जिंदगी ठीक ठाक चल रही होती है , मग़र वो गलत सलाह या अति उत्साह में ऐसा कदम उठा लेते हैं । कि वो आत्मघाती सिद्ध हो जाता है। और वो सड़क पर आ जाते हैं। याद रखिए रिसक लेना बुरी बात नहीं मग़र औकात से बढ़कर लिया गया रिसक तबाह कर सकता है।और जब बुरे दिन शुरू होते हैं तब सारे अपने मुंह मोड़ लेते हैं और जर्रा जरा दुश्मन हो जाता है।