Friday, 12 February 2021

पहाड़ चढ़ने वाला व्यक्ति झुककर चलता है..और उतरने वाला अकड़ कर चलता है. कोई अगर झुककर चल रहा है, मतलब ऊँचाई पर जा रहा है.. और कोई अकड़ कर चल रहा है मतलब नीचे जा रहा है..अभिमान की ताकत फरिश्तों को भी शैतान बना देती है और नम्रता साधारण व्यक्ति को भी फरिश्ता बना देती है..