Monday, 22 February 2021

अगर आपके पास आत्मा नहीं तो आपका शरीर बेकार है ,और अगर आपके पास परमात्मा नहीं तो आपका जीवन बेकार है । परखता तो वक्त है कभी हालात के रूप मे कभी मजबूरीयों के रूप में, भाग्य तो बस आपकी काबिलियत देखता है! जीवन में कभी किसी से अपनी तुलना मत करों, आप जैसे हैं सर्वश्रेष्ठ हैं । ईश्वर की हर रचना अपने आप में सर्वोत्तम है अदभुत है!