Tuesday, 16 February 2021

ये जिंदगी है ,यहां जीने के लिए कड़वा घूंट भी पीना पड़ता है ।दिखाने से लोग और दर्द देते हैं ,इसलिए जख्मों को खुद ही सीना पड़ता है : ये जिंदगी है यहां लोगों को जो अच्छा लगता है वही दिखाना पड़ता है कितना भी दर्द हो सीने में मुस्कराना पड़ता है।