,कितनी भी महंगी गाड़ी में घूम लो अंतिम सफर तो बॉस,,से बनी अर्थी पर ही करना पड़ेगा यही जीवन का सत्य है, पानी अपना पूरा जीवन पेड़ को देकर बड़ा करता है,, इसलिए शायद पानी लकड़ी को डूबने नहीं देता,, जीवन में पैसा नहीं व्यवहार कमाइए क्योंकि श्मशान ,, मैं चार करोड़ नहीं चार लोग छोड़ने जाएंगे,, जीवन में जो बात खाली पेट और खाली जेब सिखाती,, हैं वो कोई यूनिवर्सिटी या शिक्षक भी नहीं सिखा सकते,, इंसान का सबसे अच्छा साथी उसकी सेहत है अगर,, उसका साथ छूट जाए तो हर रिश्ते के लिए बोझ बन,, जाता है, अकेले चलना सीखें क्योंकि सहारा कितना भी सच्चा,, क्यों ना हो 1 दिन औकात दिखा ही देता है,, जितना डर करो ना से लग रहा है यदि इतना डर कर्मों,, से लगने लगे तो दुनिया अपने आप स्वर्ग बन जाएगी,, मुस्कुराना सीखिए रोना तो जिंदगी पैदा होते ही सिखा देती है, टेंशन डिप्रेशन और बेचैनी इंसान में तभी होती है जब,, स्वयं के लिए कम और दूसरों के लिए ज्यादा सोचता है,, दवा जेब में नहीं शरीर में जाए तो उसका असर होता,, है वैसे ही अच्छे विचार मोबाइल में नहीं हृदय में उतरे,,तो जीवन सफल हो जाता है जय श्री राधे,