*जब पड़ोस में कोई कोरोना का मरीज आता है तो आसपास वाले उसे ऐसे देखते है जैसा कि वो कोई आतंकवादी हो। कोरोना तो एक महामारी है, आज उसको हुआ है तो कल आपको भी हो सकता है, और ये महामारी तो कुछ समय बाद चली जायेगी। लेकिन वो जो मरीज आज पॉजिटिव है कल नेगेटिव भी हो जाएगा परंतु हमारे द्वारा किए गए व्यवहार को जब तक जियेगा, याद रखेगा। इसलिए आपके पड़ोस में कोई पॉजिटिव आता भी है तो उसे हालचाल जरूर पूछना। हो सकता है, आपके हाल चाल पूछने से वो जल्दी ठीक हो जाय और उसका आत्मविश्वास बढ़ जाये। यह भी एक पुण्य है.