Friday, 22 April 2022

“निर्वस्त्र आये थे निर्वस्त्र ही जायेंगे” “कमज़ोर आये थे कमज़ोर ही जायेंगे” बिना “धन-संपदा के आये थे बिना धन-संपदा के ही जायेंगे ” “पहला स्नान भी हमने स्वंय नहीं किया” “अंतिम स्नान भी हमस्वंय नहीं कर पायेंगे”।यही सच्चाई है ।