Friday, 22 April 2022

रहस्य सोलह का😍😍🥰🥰किट्टी पर जाकर महिलाँए एक न्ई स्फूर्ति पाती हैं कुछ ही घंटों के टानिक सेये सोलह कीहो जाती हैं 🤓🤓😎😎नानी, दादी सुन सुन कर जबतनिक घबरा सी जाती हैं तब चुनकर चटक रंग पहनआँखों पर चश्मा लगाती हैं🤠🤠एक अलग ही रंग निखरता है जब पहन हील्स पर्स उठाती हैं फिर न जाने कितनों से स्वीट सिक्सटीन सुन पाती हैं 👠👡👢👜👝👛किट्टी पर जाकर महिलाँए एक न्ई स्फूर्ति पाती हैं 🗣️👂👂😃😃कुछ कानों में गासिप करतीकुछ खुलकर खिलखिलाती हैं फिर दफन अंधेरे कुँओं कीबातें भी वो कह जाती हैं 🦵🦵कमर घुटनों के दर्द को भूलठुमके यहाँ लगाती हैंअरे तुम क्या जानों कैसे कैसेनागिन के डाँस दिखाती हैं 💃💃बी पी शुगर को बिसरा करचटपटा भी चट कर जाती हैं और अपनी बारी आने पर नये जायकों से परिचय कराती हैं 🥘🥗🍜🍲🍛🍝🍣किट्टी पर जाकर महिलाँएएक न्ई स्फूर्ति पाती हैं 😌😉😊कुछ शर्मीली कुछ खुली खुलीहस्तियों का होता है मेल यहाँजो नये रुप का परिचय देतीकुछ नया हुनर दिखलाती हैं 📱📱😗😗🥰आ जाती हैं पूरी मस्ती में जब सेल्फी ये खिंचवाती हैं लौट आता है बचपन इनका जब बच्चों सा पाऊट बनाती हैं 👭🏻👭🏻👯‍♀️👯‍♀️किट्टी तो बस इक जरिया है यहाँ कुछ सखियाँ मिल जाती हैं ये कुछ क्षण मुस्का लेती हैं और खुशियाँ घर ले आती हैं 😊😊किट्टी पर जाकर महिलाँए एक न्ई स्फूर्ति पाती हैं कुछ ही घंटों के टानिक सेये सोलह की हो जाती हैं💃💃💃💃💕💕💕