Sunday, 24 April 2022

साइकिलिंग किसी भी देश की अर्थव्यवस्था (GDP) के लिए, बेहद हानिकारक है....! ये हास्यास्पद लगता है परन्तु सत्य है....एक साइकिल चलाने वाला, देश के लिए बहुत बड़ी आपदा है, क्योंकि....वो गाड़ी नहीं खरीदता,वो लोन नहीं लेता,वो गाड़ी का बीमा नहीं करवाता,वो तेल नहीं खरीदता,वो गाड़ी की सर्विसिंग नहीं करवाता,वो पैसे देकर गाड़ी पार्किंग नहीं करता,और तो औरवो मोटा (मोटापा) नहीं होता।जी हां .....यह सत्य है कि स्वस्थ व्यक्तिअर्थव्यवस्था के लिए सही नहीं है, क्योकि...वो दवाईयां नहीं खरीदता,वो अस्पताल व चिकित्सक केपास नहीं जातावो राष्ट्र की GDP में कोई योगदान नहीं देता।इसके विपरित एक Fast Food की दुकान 30 नौकरी पैदा करती है-10 हृदय चिकित्सक,10 दंत चिकित्सक,10 वजन घटाने वाले, नोट :-पैदल चलना इससे भी अधिक खतरनाक है, क्योंकि पैदल चलने वाला तो साइकिल भी नहीं खरीदता.........।