Friday, 22 April 2022

वाह रे कैसा अद्वितीय युद्ध है यह विश्व भर में छिड़ा हुआ जहाँ पर कोई नहीं किसी का दुश्मन बस हर कोई इन्सानियत की डोर से है बंधा हुआ आज युगों बाद इन्सान दूसरों को भी सच में इन्सान समझने लगा हैं आज धर्म की या किसी देश की नागरिकता की दीवार खड़ी नहीं है किसी के मन में किसी ने दूसरों को हरा कर बाजी को नहीं है जीतना नहीं है कोई छल कपट किसी के मन में है न कोई द्वेष और वैर बच्चा हो या बूढ़ा अमीर हो या गरीब नौकर है या मालिक युगों बाद सब खडे है इक साथबस एक ही सब की कामना है हर जीव के जानी दुश्मन करोना के आगे किसी को भी नहीं हराना हैकिसी भी तरह के भेदभाव और अस्त्र शस्त्र के बिना हर किसी के जीवन केलिए जरूरी precautions लेते हुए अपनी सरकार के निर्देश का पालन करते हुए सब ने मिलकर परन्तु दूर दूर रह कर curfew में रहकरविजय को पाना हैकम्बख्त VIRUS को जड़ से मुकाना है कैसा युद्ध है यह बिन अस्त्र शस्त्र के संयम एव सूझबूझ से इन्सानियत के शत्रु Coviod 19को हराकरविश्व इतिहास में विजय का डंका बजाना है🙏🙏🙏