Sunday, 28 February 2021
******* शार्टकट******short story. ..... एक बार एक चिड़िया जंगल मेँ अपनेँ मीठे सुर मेँ गाना गा रही थी।तभी, उसके पास से एक किसान कीड़ोँ से भरा एक संदूक ले करके गुजरा।चिड़िया नेँ उस किसान को रोक कर पूछा, "भाई तुम्हारे संदूक के अंदर क्या है, और अभी तुम कहाँ जा रहे हो?"किसान नेँ चिड़िया से कहा कि इस संदुक मेँ कीड़े हैँ और वह बाजार से उन कीड़ोँ के बदले पंख खरीदेगा। इतना कहकर किसान बाजार की तरफ बढ़ने लगा!चिड़िया ने किसान का रास्ता रोकते हुए अनुरोध किया कि "पंख तो मेरेपास भी हैँ। मुझे कीड़े तलाशनेँ के लिये बहुत सफर करना पड़ता है, तुम मेरा एक पंख ले लो और बदले मेँ मुझे कीड़े दे दो। इससे मुझे कीड़ोँ की तलाश केलिये बाहर नहीँ जाना पड़ेगा।"किसान ने चिड़िया को कीड़े दे दिए, और चिड़ीया ने बदले मेँ उसे उसका एक पंख तोड़कर दे दिया।उसके बाद रोज यही सिलसिला चलता रहा, और एक दिन ऐसा भी आया, जब चिडीया केपास देने के लिए एक भी पंख नहीँ बचा।वह उड़कर कीड़े तलाशने लायक नहीँ रह गई थी।वह भद्दी दिखनेँ लगी, उसनेँ अब गाना भी छोड़ दिखा। भोजन की तलाश करते-करतेजल्दी ही वह मर गई।दोस्तोँ यही बातेँ हमारी जिँदगी पर भी लागु होती है। कई बार हम ऐसारास्ता चुनते हैँ जो हमेँ शुरूआती दौर मेँ बहुत आसान लगता है पर वहीरास्ता हमेँ आगे चलकर मुश्किल मेँ डाल देता है। चिड़िया को भोजन हासिल करनेँ का तरीका बहुत आसान लगा लेकिन आगे चलकर वही मुश्किल और नुकसानदेह तरीका साबित हुआ।दोस्तोँ Life मेँ ऐसा कोई भी Shortcut नहीँ है जो आपको तुरंत Successful बना दे अच्छा होगा कि आप लालच मेँ न फसेँ और आसान रास्ता रूपी सबसे खतरनाक रास्ते मेँ अपने कदम न बढ़ाये ।शार्ट कट की सफलता विकलांग बना देती है।🌺🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🌺
आज जो पीछे मुड़ के देखा तो,कुछ यादें बुला रही थी ;अब तक के सफर की,सारी बातें बता रही थी;कितनी मुश्किल राहें थीं ,हम क्या,क्या कर गए ;एक सुकून की तलाश में,कहाँ ,कहाँ से गुजर गए ;कितने लोग मिले सफर में ,कितने बिछड़ गए ;जन्मों तक साथ निभाने वाले ,जाने वो किधर गए ।अलग ही ज़माना था वो ,अलग ही दौर था ;ज़िन्दगी जीने का ,मक़सद ही कुछ और था ।बचपन की नादानियां थीं ,ख्वाबों भरी जवानियां थीं ;घर की जिम्मेदारियां थीं ;काम धंधे की परेशानियां थीं ;हर उम्र के सपने अलग थे ,खुशियों का दृष्टिकोण अलग था ;गोल अलग था ,मोल अलग था ;आईने में खुद को देखकर ,सोचता रहता हूँ ,क्या खोया,क्या पाया ;अक्सर तौलता रहता हूँ ,कुछ चेहरे,कुछ बातेंकुछ भूली बिसरी यादेंढूंढ रही हैं मुझेक्या सही था,क्या गलत था ।पूछ रही हैं मुझसे ।उम्र के साथ - साथसोच बदलती रहती हैचाहत बदलती रहती हैखोज बदलती रहती हैअब इस मुकाम परएक ठहराव आ गया हैमंज़िल का तो पता नहींपर पड़ाव आ गया है ।बेचैन मन को राहत मिलने लगी है ,समझौता कर लिया तो,ज़िन्दगी मुकम्मल लगने लगी है ।ऐ ईश्वर तेरा शुक्रिया,तुझसे कोई शिकवा,गिला नहीं है ;यहां सब थोड़े अधूरे से है ,किसी को पूरा मिला नहीं है ।बहुत सारी कट गई,अब थोड़ी सी बची है ,किसी के होंठों पे मुस्कराऊँ ,जाने के बाद भी याद आऊँ ,बस यही ज़िन्दगी है ,बस यही ज़िन्दगी है ।~~~~
Saturday, 27 February 2021
Friday, 26 February 2021
Thursday, 25 February 2021
Wednesday, 24 February 2021
स्त्रियों की सबसे बड़ी समस्या--------------------------------------जब बहू बनती हैं तब सास अच्छी नहीं मिलती,जब सास बनती हैं तब बहू अच्छी नहीं मिलती!. जब देवरानी बनती हैं तब जेठानी अच्छी नहीं मिलती, और जब जेठानी बनती हैं तब देवरानी अच्छी नहीं मिलती!. जब भाभी बनती हैं तब ननद अच्छी नहीं मिलती,और जब ननद बनती हैं तो भाभी अच्छी नहीं मिलती। . अंत में यदि सभी अच्छी मिल भी जाएं तो कामवाली बाई अच्छी नहीं मिलती.. अब बचा आखिरी में बेचारा पति... तो कसम से आज तक वो किसी को भी अच्छा नहीं मिला!
Tuesday, 23 February 2021
Monday, 22 February 2021
अगर आपके पास आत्मा नहीं तो आपका शरीर बेकार है ,और अगर आपके पास परमात्मा नहीं तो आपका जीवन बेकार है । परखता तो वक्त है कभी हालात के रूप मे कभी मजबूरीयों के रूप में, भाग्य तो बस आपकी काबिलियत देखता है! जीवन में कभी किसी से अपनी तुलना मत करों, आप जैसे हैं सर्वश्रेष्ठ हैं । ईश्वर की हर रचना अपने आप में सर्वोत्तम है अदभुत है!
Sunday, 21 February 2021
Saturday, 20 February 2021
Friday, 19 February 2021
Thursday, 18 February 2021
जब कोई इंसान दुनिया से विदा होने लगता है तो तुरंत उसके कपड़े उसका बिस्तर उसके द्वारा इस्तेमाल किया हुआ सभी समान उसी के साथ घर से निकाल दिए जाते हैं। पर कभी कोई उसके द्वारा कमाया गया धन-दौलत,प्रॉपर्टी उसका घर उसका पैसा उसके जेवरात आदि इन सब को क्यों नहीं छोड़ते, बल्कि गले का हार, सोने के अंगूठी भी खींचकर निकाल लिया जाता है। इससे पता चलता है कि रिश्ता किन चीजों से था। लेकिन आपके द्वारा कमाया हुआ पुण्य परोपकार आपका नाम इसे कोई नहीं छीन सकता। इसलिए दोस्तों..हार्ड जले ज्यूँ लकड़ी, केस जले ज्यूँ घास । कंचन जैसी काया जल गई कोई ना आया पास।। इसलिए मित्रों ऐसा काम करो कि मरने के बाद लोग तुम्हारे धन के कारण नहीं मन के कारण नाम लें।।
Wednesday, 17 February 2021
Tuesday, 16 February 2021
Monday, 15 February 2021
वाह रे पैसा तेरे कितने नाम? मंदिर मे दिया जाये तो ( चढ़ावा ) स्कुल में ( फ़ीस ) शादी में दो तो ( दहेज ) तलाक देने पर ( गुजारा भत्ता ) आप किसी को देते हो तो ( कर्ज ) अदालत में ( जुर्माना ) सरकार लेती है तो ( कर ) सेवानिवृत्त होने पे ( पेंशन ) अपहर्ताओ के लिए ( फिरौती ) होटल में सेवा के लिए ( टिप ) बैंक से उधार लो तो ( ऋण ) श्रमिकों के लिए ( वेतन ) मातहत कर्मियों के लिए ( मजदूरी ) अवैध रूप से प्राप्त सेवा ( रिश्वत ) किसी को खुशी से दोगे तो (गिफ्ट) मैं पैसा हूँ मुझे आप मरने के बाद ऊपर नहीं ले जा सक
Sunday, 14 February 2021
ऋण लेकर नया धंधा शुरू करने से पहले। उन सम्भावनाओं पर भी गहन विचार कर लेना चाहिए कि - अगर धंधा न चला तो क्या आप लिया गया ऋण उतार पाओगे?? कुछ लोगों की जिंदगी ठीक ठाक चल रही होती है , मग़र वो गलत सलाह या अति उत्साह में ऐसा कदम उठा लेते हैं । कि वो आत्मघाती सिद्ध हो जाता है। और वो सड़क पर आ जाते हैं। याद रखिए रिसक लेना बुरी बात नहीं मग़र औकात से बढ़कर लिया गया रिसक तबाह कर सकता है।और जब बुरे दिन शुरू होते हैं तब सारे अपने मुंह मोड़ लेते हैं और जर्रा जरा दुश्मन हो जाता है।
Saturday, 13 February 2021
"बेटी"कहने को वरदान है बेटी.. अनचाही संतान है बेटी.. कपड़ा,पैसा ,दान समझ कर कर दी जाती दान है बेटी.. खूब ठहाके लाता बेटा , बुझती- सी मुस्कान है बेटी.. लेना-देना दो बापों का , हो जाती कुर्बान है बेटी.. पूछ नहीं है घर में लेकिन घर की इज़्ज़त-मान है बेटी.. सास कहे है गैर की जाई माँ के घर मेहमान है बेटी..।
Friday, 12 February 2021
Wednesday, 10 February 2021
Tuesday, 9 February 2021
Monday, 8 February 2021
कंठ दिया कोयल को, तो रूप छीन लिया । रूप दिया मोर को, तो ईच्छा छीन ली । दी ईच्छा इन्सान को, तो संतोष छीन लिया । दिया संतोष संत को, तो संसार छीन लिया। दिया संसार चलाने देवी-देवताओं को, तो उनसे भी मोक्ष छीन लिया ।मत करना गुरूर अपने आप पे ऐै इंसान . भगवान ने तेरे जैसे और मेरे जैसे न जाने कितनों को मिट्टी से बना के मिट्टी में मिला दिया।
Sunday, 7 February 2021
Saturday, 6 February 2021
Thursday, 4 February 2021
आजकल आती कहाँ हैं ज्यादा पीहर बेटियां 💃अपनी ही घर गृहस्ती बसाने में लगी रहती है बेटियाँ 💃जिम्मे-दारियों के बोझ तले दबी रहती है बेटियाँ 💃मन पीहर में लगा रहता है शरीर काम करते रहता है, कभी जताती नहीं है बेटियाँ 💃आँखें नम है फिर भी हँसते हुए फोन पर पीहर में सभी से बातें करती रहती हैं बेटियाँ 💃चंचल सी, नाजूक सी, मासूम सी, लेकिन अब सयानी सी हो गयी हैं बेटियाँ 💃जब कभी करते हैं शिकायत क्युं नहीं पीहर आती हैं बेटियांँ 💃 तो उल्टा नाराज होकर ड़ांटने के अंदाज में कहती हैं आपने इतने अच्छे संस्कार ही क्युं दिये ताकि ससुराल की जिम्मैदारी छोड़ कुछ दिनों के लिये सुस्ताने भी नहीं आ पाती है पीहर बेटियाँ 💃हाँ पीहर में किसी को भी कुछ भी हो जाये सब छोड़-छाड़ कर दौड़े चली आती हैं बेटियाँ 💃बाबूल का दिल है तो ससुराल की धड़कन होती हैं बेटियाँ💃 ✍️ 😊
Wednesday, 3 February 2021
Tuesday, 2 February 2021
Monday, 1 February 2021
आज के 3 उत्तम विचाररिश्ते चाहे कितने ही बुरे हो, उन्हें तोडना मत क्योंकि, पानी चाहे कितना भी गन्दा हो, अगर प्यास नहीं बुझा सकता तो आग तो बुझा ही सकता है.एक छोटी सी चिंटी आपके पैर को काट सकती है, पर आप उसके पैर को नहीं काट सकते, इसलिए जीवन में किसी को छोटा ना समझे, क्योंकि वह वो कर सकता जो आप नहीं कर पाये.जब कुछ सेकंड की मुस्कुराहट से तस्वीर अच्छी आ सकती है, तो हमेशा मुस्कुरा के जीने से जिंदगी अच्छी क्यों नहीं हो सकती.
परिवार का महत्वपरिवार में - कायदा नही व्यवस्था होती है परिवार में - सूचना नही सिर्फ समझ होती है।परिवार में - कानून नही अनुशासन होता है।परिवार में - भय नही सिर्फ भरोसा होता है।परिवार में - शोषण नही सिर्फ पोषण होता है।परिवार में - आग्रह नही सिर्फ आदर होता है।परिवार में - सम्पर्क नही सिर्फ सम्बंध होता है।परिवार में - अर्पण नही सिर्फ समर्पण होता है।इसलिये स्वयं को परिवार से जोड़े रखें।
Subscribe to:
Posts (Atom)