Sunday, 28 February 2021

******* शार्टकट******short story. ..... एक बार एक चिड़िया जंगल मेँ अपनेँ मीठे सुर मेँ गाना गा रही थी।तभी, उसके पास से एक किसान कीड़ोँ से भरा एक संदूक ले करके गुजरा।चिड़िया नेँ उस किसान को रोक कर पूछा, "भाई तुम्हारे संदूक के अंदर क्या है, और अभी तुम कहाँ जा रहे हो?"किसान नेँ चिड़िया से कहा कि इस संदुक मेँ कीड़े हैँ और वह बाजार से उन कीड़ोँ के बदले पंख खरीदेगा। इतना कहकर किसान बाजार की तरफ बढ़ने लगा!चिड़िया ने किसान का रास्ता रोकते हुए अनुरोध किया कि "पंख तो मेरेपास भी हैँ। मुझे कीड़े तलाशनेँ के लिये बहुत सफर करना पड़ता है, तुम मेरा एक पंख ले लो और बदले मेँ मुझे कीड़े दे दो। इससे मुझे कीड़ोँ की तलाश केलिये बाहर नहीँ जाना पड़ेगा।"किसान ने चिड़िया को कीड़े दे दिए, और चिड़ीया ने बदले मेँ उसे उसका एक पंख तोड़कर दे दिया।उसके बाद रोज यही सिलसिला चलता रहा, और एक दिन ऐसा भी आया, जब चिडीया केपास देने के लिए एक भी पंख नहीँ बचा।वह उड़कर कीड़े तलाशने लायक नहीँ रह गई थी।वह भद्दी दिखनेँ लगी, उसनेँ अब गाना भी छोड़ दिखा। भोजन की तलाश करते-करतेजल्दी ही वह मर गई।दोस्तोँ यही बातेँ हमारी जिँदगी पर भी लागु होती है। कई बार हम ऐसारास्ता चुनते हैँ जो हमेँ शुरूआती दौर मेँ बहुत आसान लगता है पर वहीरास्ता हमेँ आगे चलकर मुश्किल मेँ डाल देता है। चिड़िया को भोजन हासिल करनेँ का तरीका बहुत आसान लगा लेकिन आगे चलकर वही मुश्किल और नुकसानदेह तरीका साबित हुआ।दोस्तोँ Life मेँ ऐसा कोई भी Shortcut नहीँ है जो आपको तुरंत Successful बना दे अच्छा होगा कि आप लालच मेँ न फसेँ और आसान रास्ता रूपी सबसे खतरनाक रास्ते मेँ अपने कदम न बढ़ाये ।शार्ट कट की सफलता विकलांग बना देती है।🌺🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🌺

जब सर पे जिम्मेदारी बड़ी हो तो हिसाब से रहना पड़ता है , बहुत कुछ सुनना पड़ता है , और बहुत कुछ सहना पड़ता है.।

जब सर पे जिम्मेदारी बड़ी हो तो हिसाब से रहना पड़ता है , बहुत कुछ सुनना पड़ता है , और बहुत कुछ सहना पड़ता है.।

कैसे कह देते हैं लोग रात गई बात गई, यहां जमाने गुजर जाते हैं दिल पर लगी बात को भुलाने में !!

आज जो पीछे मुड़ के देखा तो,कुछ यादें बुला रही थी ;अब तक के सफर की,सारी बातें बता रही थी;कितनी मुश्किल राहें थीं ,हम क्या,क्या कर गए ;एक सुकून की तलाश में,कहाँ ,कहाँ से गुजर गए ;कितने लोग मिले सफर में ,कितने बिछड़ गए ;जन्मों तक साथ निभाने वाले ,जाने वो किधर गए ।अलग ही ज़माना था वो ,अलग ही दौर था ;ज़िन्दगी जीने का ,मक़सद ही कुछ और था ।बचपन की नादानियां थीं ,ख्वाबों भरी जवानियां थीं ;घर की जिम्मेदारियां थीं ;काम धंधे की परेशानियां थीं ;हर उम्र के सपने अलग थे ,खुशियों का दृष्टिकोण अलग था ;गोल अलग था ,मोल अलग था ;आईने में खुद को देखकर ,सोचता रहता हूँ ,क्या खोया,क्या पाया ;अक्सर तौलता रहता हूँ ,कुछ चेहरे,कुछ बातेंकुछ भूली बिसरी यादेंढूंढ रही हैं मुझेक्या सही था,क्या गलत था ।पूछ रही हैं मुझसे ।उम्र के साथ - साथसोच बदलती रहती हैचाहत बदलती रहती हैखोज बदलती रहती हैअब इस मुकाम परएक ठहराव आ गया हैमंज़िल का तो पता नहींपर पड़ाव आ गया है ।बेचैन मन को राहत मिलने लगी है ,समझौता कर लिया तो,ज़िन्दगी मुकम्मल लगने लगी है ।ऐ ईश्वर तेरा शुक्रिया,तुझसे कोई शिकवा,गिला नहीं है ;यहां सब थोड़े अधूरे से है ,किसी को पूरा मिला नहीं है ।बहुत सारी कट गई,अब थोड़ी सी बची है ,किसी के होंठों पे मुस्कराऊँ ,जाने के बाद भी याद आऊँ ,बस यही ज़िन्दगी है ,बस यही ज़िन्दगी है ।~~~~

हुस्न ढल गया गुरूर अभी बाकी है,नशा उतर गया सुरूर अभी बाकी है... जवानी ने दस्तक दी और चली गई,जेहन में वही फितूर अभी बाकी है...

Saturday, 27 February 2021

कपड़ों से इतर का महकना कोई बड़ी बात नहीं...मजा तो तब है , जब खुशबू हमारे किरदार से आए।

कपड़ों से इतर का महकना कोई बड़ी बात नहीं...मजा तो तब है , जब खुशबू हमारे किरदार से आए।

दिल वहीं लौटना चाहता है.. जहां दुबारा जाना मुमकिन नहीं..बचपन, मासूमियत, पुराना घर, पुराने दोस्त..क्योंकि, उम्र चाहे जितनी भी हो सुना है,दिल पर कभी झुर्रियां नहीं पड़ती..#beautifullife #hindi #suvichar #motivation

कड़वा सचहम उन्हे ही रुलाते हैं, जो हमारी परवाह करते हैं..(माता/ पिता/ पत्नी)हम उनके लिए रोते है, जो हमारी परवाह नहीं करते..(औलाद)और हम उनकी परवाह करते हैं, जो हमारे लिए कभी भी नहीं रोयेगें...!(समाज)

एक वक्त के बाद हर कोई गैर हो जाता है।ज़िन्दगी भर के लिए किसी को अपना समझना वहम है।

हर किसी को अच्छा समझना छोड़दो क्योंकि अंदर से लोग वो नहीं होते, जो ऊपर से दिखाई देते हैं.।

Friday, 26 February 2021

बोली बता देती है,इंसान कैसा है!बहस बता देती है, ज्ञान कैसा है!घमण्ड बता देता है, कितना पैसा है।संस्कार बता देते है, परिवार कैसा है !

किसी को डर है कि भगवान देख रहा है और किसी को विश्वास है कि भगवान देख रहा है।।

सुप्रभातप्रसंसा से पिघलना मत और लालच से उबलना मत निस्वार्थ भाव से कर्म करो क्योंकि इस "धरा" का इस "धरा" पर सब धरा रह जाएगा।

ठंड तो अचानक से ऐसे गायब हो गई जैसे ज़रूरत पड़ने पर रिश्तेदार !

छोड़ दिया मैंने लोगों के पीछे चलनाक्योंकि मैंने जिसको जितना ज्यादा इज्जत दीउसने मुझे उतना ही गिरा हुआ समझा

जिंदगी में ये हुनर भी आजमाना चाहिए, अपनों से हो जंग तो हार जाना चाहिए

पैसा मानव इतिहास की सबसे ख़राब खोज है,लेकिन मनुष्य को परखने की सबसे विश्वसनीय सामग्री है।

मुझे जिंदगी का इतना तजुर्बा तो नहींपर सुना है सादगी में लोग जीने नहीं देते ।

Wednesday, 24 February 2021

रिश्ते निभाने के लिए बुद्धि नहीं, दिल की शुद्धि होनी चाहिये। सत्य कहो, स्पष्ट कहो, कहो न सुन्दर झूठ, चाहे कोई खुश रहे, चाहे जाये कोई रूठ। सुप्रभात्

रात सोने से पहले तुम सभी की गलतीयों को माफ कर दो, सुबह उठने से पहले प्रभु तुम्हारी गलतीयां माफ कर देंगे।

आंखों में आंसू हैं..फिर भी लबों पर मुस्कान हैं..जीना जब हर हाल में ही हैं..तो फिर हंसने में क्या नुकसान है।

ख्वाहिशों का मोहल्ला बहुत बड़ा होता है।बेहतर है हम ज़रूरतों की गली में मुड़ जाएँ।

अपनी सेहत से प्रेम कीजिए... वरना आप किसी से भी प्रेम करने लायक नहीं रहेंगे.।

सिर्फ धोखा देना ही धोखा नहीं होता... किसी के साथ अपनापन जताने का नाटक करना तो उससे भी बड़ा धोखा होता हैं।

भरोसा जीता जाता है, मांगा नहीं जाता। ये वो दौलत है जिसे पाया जाता है कमाया नहीं जाता।

जो माँ है वही तो सास है फिर माँ क्यूँ अच्छी, बहू क्यूँ बुरी है? बेटी का दुःख ही क्यूँ सीने को चीरता है? बहू से नजरें क्यूँ नफरत भरी हैं?सांस क्यूँ बुरी? जो बेटी है वही तो बहू है फिर बेटी क्यूँ लाडली,लोगों ने बेशक बहू पर तेल डाला, जब भी जली है बेटी ही जली है!!

स्त्रियों की सबसे बड़ी समस्या--------------------------------------जब बहू बनती हैं तब सास अच्छी नहीं मिलती,जब सास बनती हैं तब बहू अच्छी नहीं मिलती!. जब देवरानी बनती हैं तब जेठानी अच्छी नहीं मिलती, और जब जेठानी बनती हैं तब देवरानी अच्छी नहीं मिलती!. जब भाभी बनती हैं तब ननद अच्छी नहीं मिलती,और जब ननद बनती हैं तो भाभी अच्छी नहीं मिलती। . अंत में यदि सभी अच्छी मिल भी जाएं तो कामवाली बाई अच्छी नहीं मिलती.. अब बचा आखिरी में बेचारा पति... तो कसम से आज तक वो किसी को भी अच्छा नहीं मिला!

जो माँ है वही तो सास है फिर माँ क्यूँ अच्छी, बहू क्यूँ बुरी है? बेटी का दुःख ही क्यूँ सीने को चीरता है? बहू से नजरें क्यूँ नफरत भरी हैं?सांस क्यूँ बुरी? जो बेटी है वही तो बहू है फिर बेटी क्यूँ लाडली,लोगों ने बेशक बहू पर तेल डाला, जब भी जली है बेटी ही जली है!!

एक बार अकबर ने बीरबल से कुछ ऐसा लिखने को कहाजिसे खुशी में पढ़ो तो गम हो और गम में पढ़ो तो खुशी होतब बीरबल ने लिखाः-‘‘ये वक्त भी गुजर जायेगा’’

कई जीत बाकी है कई हार बाकी है,अभी तो जिंदगी का सार बाकी है।यहां से चले हैं नई मंजिल के लिए,यह तो एक पन्ना था अभी तो पुरी किताब बाकी है॥#motivational

Tuesday, 23 February 2021

तलाश जिंदगी की थी दूर तक निकल पड़े....जिंदगी मिली नही तज़ुर्बे बहुत मिले....किसी ने मुझसे कहा कि… तुम इतना ख़ुश कैसे रह लेते हो? तो मैंने कहा कि…. मैंने जिंदगी की गाड़ी से… वो साइड ग्लास ही हटा दिये… जिसमेँ पीछे छूटते रास्ते और.. बुराई करते लोग नजर आते थे.. 🙏

काश मैं लौट जाऊं…बचपन की उन हसीं वादियों में ऐ जिंदगीजब न तो कोई जरूरत थी और न ही कोई जरूरी था!

किसी को माफ़ करना और माफ़ी मांग लेना, एक 'POWER' है कमज़ोरी नहीं!

ज़िंदगी में जब मुश्किलों का अंधेरा गहराने लगे , तो याद रखिए, तारे काली रात में ही सबसे ज़्यादा जगमगाते हैं।

जरूरत से ज्यादा सोचना भी इंसान की खुशियाँ छीन लेता है..

Monday, 22 February 2021

अगर आपके पास आत्मा नहीं तो आपका शरीर बेकार है ,और अगर आपके पास परमात्मा नहीं तो आपका जीवन बेकार है । परखता तो वक्त है कभी हालात के रूप मे कभी मजबूरीयों के रूप में, भाग्य तो बस आपकी काबिलियत देखता है! जीवन में कभी किसी से अपनी तुलना मत करों, आप जैसे हैं सर्वश्रेष्ठ हैं । ईश्वर की हर रचना अपने आप में सर्वोत्तम है अदभुत है!

जिसकी मस्ती ज़िंदा है , उसकी हस्ती ज़िंदा है ...वरना यूँ समझ लो के , वो ज़बरदस्ती ज़िंदा है..

आदत थी रिश्तों में दूध-शक्कर की तरह घुल-मिल जाने कीयाद ही न रहा कि ज़माना तो शुगर-फ्री हो गया है

Sunday, 21 February 2021

बात कड़वी है पर सच है। लोग कहते हैं, तुम संघर्षकरो हम तुम्हारे साथ हैं, यदि लोग सच में साथ होते तो, संघर्ष की जरूरत ही नहीं पड़ती!

इच्छाएं, उम्मीदें और नाखून समय समय पर काटते रहिए वरना ये दुख के कारण बनते है।

अब तो खुशी भी मिलती है, तो डर सा लगता है की पता नहीं इस खुशी की कौन सी कीमत चुकानी पड़ेगी.।

"मुनाफा का तो पता नहीं लेकिन बेचने वाले तो यादों को भी कारोबार बना कर बेच देते है I"

देर लगती है पर समझ आ जाता है,कितना भी खुद को छुपा ले कोई, कौन , कैसा है , नजर आ जाता है।

Saturday, 20 February 2021

घमंड किस बात का करना यारो.... एक रात ऐसी भी आएगी जिसके बाद सवेरा ही नहीं होगा!

जज्बा रखो सच और झूठको परखने का, कानों मे जहर घोलना तो जमाने का काम है।

डरते हैं आजकल किसी कोअपने राज़ बताने में,क्योंकि वक़्त नहीं लगता,लोगों को अबकिसी के दर्द का मज़ाक बनाने में।

जब अक्ल आती है, तो शादी हो जाती है।मोहब्बत की उम्र आती है, तो बच्चे पालने पड़ जाते हैं।आराम का वक्त आता है, तो बीमारियां घेर लेती है।और जब जिंदगी समझ आने लगती है, तो दुनिया से जाने का वक्त आ जाता है।

मेरी खामोशियों मेंभी फसाना ढूंढ लेती हैबड़ी शातिर हैये दुनिया मजा लेने काकोई न कोई बहानाढूंढ लेती है

कोई भी रिश्ता बड़ी बड़ी बातें करने से नहीं, बल्कि, छोटी छोटी बातों को समझने से सच्चा और गहरा होता है।

Thursday, 18 February 2021

जिंदगी को गमले के पौधे की तरह मत बनाओ जो थोड़ीसी धूप लगने पर मुरझा जाए... जिंदगी को जंगल के पेड़ की तरह बनाओ जो हर परिस्थिति में मस्ती में झूमता रहे.!

हमेशा अपने दिल की सुनो, लेकिन दिमाग को भी साथ लेकर चलो, वरना मार खा जाओगे..

जब कोई इंसान दुनिया से विदा होने लगता है तो तुरंत उसके कपड़े उसका बिस्तर उसके द्वारा इस्तेमाल किया हुआ सभी समान उसी के साथ घर से निकाल दिए जाते हैं। पर कभी कोई उसके द्वारा कमाया गया धन-दौलत,प्रॉपर्टी उसका घर उसका पैसा उसके जेवरात आदि इन सब को क्यों नहीं छोड़ते, बल्कि गले का हार, सोने के अंगूठी भी खींचकर निकाल लिया जाता है। इससे पता चलता है कि रिश्ता किन चीजों से था। लेकिन आपके द्वारा कमाया हुआ पुण्य परोपकार आपका नाम इसे कोई नहीं छीन सकता। इसलिए दोस्तों..हार्ड जले ज्यूँ लकड़ी, केस जले ज्यूँ घास । कंचन जैसी काया जल गई कोई ना आया पास।। इसलिए मित्रों ऐसा काम करो कि मरने के बाद लोग तुम्हारे धन के कारण नहीं मन के कारण नाम लें।।

आखिर में खत्म हो ही गए वो रिश्ते रिश्ता का अहसास उन लोगों से जिनसे मिलके ये लगा था की ये लोग जिन्दगी भर साथ देंगे....

आखिर में खत्म हो ही गए वो रिश्ते रिश्ता का अहसास उन लोगों से जिनसे मिलके ये लगा था की ये लोग जिन्दगी भर साथ देंगे....

Monday, 15 February 2021

हमेशा अपना बेस्ट करो । जो तुम अभी बोते हो उसकी फसल बाद में काटते हो

अक्सर वही दिए, हाथों को जला देते हैं, जिस को हम हवा से, बचा रहे होते हैं!

अपने बारे में कभी बुरा मत सोचो क्योकि ऊपर वाले ने वो सोचने के लिए पड़ोसी और रिश्तेदारोको रखा है..!

वाह रे पैसा तेरे कितने नाम? मंदिर मे दिया जाये तो ( चढ़ावा ) स्कुल में ( फ़ीस ) शादी में दो तो ( दहेज ) तलाक देने पर ( गुजारा भत्ता ) आप किसी को देते हो तो ( कर्ज ) अदालत में ( जुर्माना ) सरकार लेती है तो ( कर ) सेवानिवृत्त होने पे ( पेंशन ) अपहर्ताओ के लिए ( फिरौती ) होटल में सेवा के लिए ( टिप ) बैंक से उधार लो तो ( ऋण ) श्रमिकों के लिए ( वेतन ) मातहत कर्मियों के लिए ( मजदूरी ) अवैध रूप से प्राप्त सेवा ( रिश्वत ) किसी को खुशी से दोगे तो (गिफ्ट) मैं पैसा हूँ मुझे आप मरने के बाद ऊपर नहीं ले जा सक

Sunday, 14 February 2021

जज्बातवहीं पर जाहिर करो जहाँ उसकी कद्र हो... बाकी तो आंखो से बहता हुआ आंसु भी लोगो को पानी लगता है।

ज़िन्दगी में खुश रहना चाहते हो, तो सबसे पहले उन्हें भूल जाओजो आपको भूल गए हैं..

ऋण लेकर नया धंधा शुरू करने से पहले। उन सम्भावनाओं पर भी गहन विचार कर लेना चाहिए कि - अगर धंधा न चला तो क्या आप लिया गया ऋण उतार पाओगे?? कुछ लोगों की जिंदगी ठीक ठाक चल रही होती है , मग़र वो गलत सलाह या अति उत्साह में ऐसा कदम उठा लेते हैं । कि वो आत्मघाती सिद्ध हो जाता है। और वो सड़क पर आ जाते हैं। याद रखिए रिसक लेना बुरी बात नहीं मग़र औकात से बढ़कर लिया गया रिसक तबाह कर सकता है।और जब बुरे दिन शुरू होते हैं तब सारे अपने मुंह मोड़ लेते हैं और जर्रा जरा दुश्मन हो जाता है।

कोई दिल से दुआ करे..तब बात बनती है... जुबाँ से तो हर कोई कह देता है कि...खुश रहो ।

कुछ सफ़रज़िन्दगी के ऐसे होते है..जिसमें पैर नहींदिल थक जाते है...

Saturday, 13 February 2021

दोस्ती निभाते रहिए और रिश्तों को जिंदा रखिए, ना जाने कौन कब एक याद बनकर ही रह जाये...

दूसरों को अपने बारे में सफाईयां देकर अपना वक़्त खराब न करें.. क्योंकि लोग उतना ही समझते हैं जितनी उनकी औकात होती है

Ae khuda! ek aina kuch aisa bana de jo surat nahi niyat dikha de :)

सब्र कर बन्दे, मुसीबत के दिन गुज़र जायेंगे, आज जो तुझे देखकर हँसते हैं, वो कल तुझे देखते रह जायेंगे

"बेटी"कहने को वरदान है बेटी.. अनचाही संतान है बेटी.. कपड़ा,पैसा ,दान समझ कर कर दी जाती दान है बेटी.. खूब ठहाके लाता बेटा , बुझती- सी मुस्कान है बेटी.. लेना-देना दो बापों का , हो जाती कुर्बान है बेटी.. पूछ नहीं है घर में लेकिन घर की इज़्ज़त-मान है बेटी.. सास कहे है गैर की जाई माँ के घर मेहमान है बेटी..।

रिश्तों में मिठास रखने के लिए,सिर्फ एक ही शर्त है। दिल इस्तेमाल करे।। दिमाग नहीं।

Friday, 12 February 2021

पहाड़ चढ़ने वाला व्यक्ति झुककर चलता है..और उतरने वाला अकड़ कर चलता है. कोई अगर झुककर चल रहा है, मतलब ऊँचाई पर जा रहा है.. और कोई अकड़ कर चल रहा है मतलब नीचे जा रहा है..अभिमान की ताकत फरिश्तों को भी शैतान बना देती है और नम्रता साधारण व्यक्ति को भी फरिश्ता बना देती है..

उतार चढ़ाव के बाद भी अगरकोई इंसान आपका साथ नहीं छोड़ता तो उस इंसान की कदर हमेशा करो।

झूठबोलना पहली बारआसान हो सकता है, पर बाद में सिर्फ परेशानी देता है।और सचपहली बार बोलना कठिन होता है पर बाद में सिर्फ आराम देता हैं।

आजकल के रिश्तों के लिए सबसे खतरनाक वो लोग है जो अपनों के खिलाफ कानों में जहर घोलते है...!!

Thursday, 4 February 2021

आजकल आती कहाँ हैं ज्यादा पीहर बेटियां 💃अपनी ही घर गृहस्ती बसाने में लगी रहती है बेटियाँ 💃जिम्मे-दारियों के बोझ तले दबी रहती है बेटियाँ 💃मन पीहर में लगा रहता है शरीर काम करते रहता है, कभी जताती नहीं है बेटियाँ 💃आँखें नम है फिर भी हँसते हुए फोन पर पीहर में सभी से बातें करती रहती हैं बेटियाँ 💃चंचल सी, नाजूक सी, मासूम सी, लेकिन अब सयानी सी हो गयी हैं बेटियाँ 💃जब कभी करते हैं शिकायत क्युं नहीं पीहर आती हैं बेटियांँ 💃 तो उल्टा नाराज होकर ड़ांटने के अंदाज में कहती हैं आपने इतने अच्छे संस्कार ही क्युं दिये ताकि ससुराल की जिम्मैदारी छोड़ कुछ दिनों के लिये सुस्ताने भी नहीं आ पाती है पीहर बेटियाँ 💃हाँ पीहर में किसी को भी कुछ भी हो जाये सब छोड़-छाड़ कर दौड़े चली आती हैं बेटियाँ 💃बाबूल का दिल है तो ससुराल की धड़कन होती हैं बेटियाँ💃 ✍️ 😊

खुश रहना है तो चुप रहना सीखो क्योंकि खुशियों को शोर पसंद नहींहै।

Wednesday, 3 February 2021

गुस्सा करने के बदलेरो लेना अच्छा है।क्योंकि गुस्सा दूसरों को तकलीफ देता है... जबकि आंसू चुपचाप आत्मा में से बह कर हृदय को स्वच्छ करते हैं।

“जीवन में तोता नहीं, एक ईगल समान बनो. एक तोता बोलता है, लेकिन ऊँची उड़ान नहीं भर सकता. परन्तु एक ईगल खामोश रहता है और इच्छाशक्ति के बल पर आसमान को छूता है.”

इस जीवन की चादर मेंसांसों के ताने बाने हैं। दुख की थोड़ी सी सलवटें हैं, सुख के कुछ फूल सुहाने हैं. क्यों सोचे आगे क्या होगा,अब कल के कौन ठिकाने हैं, ऊपर बैठा वो बाजीगर,जाने क्या मन में ठाने है । चाहे जितना भी जतन करें , भरने का दामन तारों से, झोली में वो ही आएँगे, जो तेरे नाम के दाने है.।

कुछ थप्पड़ ऐसे होते हैं जो गालपर तो नहीं लगते लेकिन आत्मसम्मान और रूह को भीतर तक चोट पहुंचाते है..

Monday, 1 February 2021

आज के 3 उत्तम विचाररिश्ते चाहे कितने ही बुरे हो, उन्हें तोडना मत क्योंकि, पानी चाहे कितना भी गन्दा हो, अगर प्यास नहीं बुझा सकता तो आग तो बुझा ही सकता है.एक छोटी सी चिंटी आपके पैर को काट सकती है, पर आप उसके पैर को नहीं काट सकते, इसलिए जीवन में किसी को छोटा ना समझे, क्योंकि वह वो कर सकता जो आप नहीं कर पाये.जब कुछ सेकंड की मुस्कुराहट से तस्वीर अच्छी आ सकती है, तो हमेशा मुस्कुरा के जीने से जिंदगी अच्छी क्यों नहीं हो सकती.

हर किसी के लिए दुआ किया करो..क्या पताकिसी की किस्मत तुम्हारी दुआ का इंतजार कर रही हो...।

परिवार का महत्वपरिवार में - कायदा नही व्यवस्था होती है परिवार में - सूचना नही सिर्फ समझ होती है।परिवार में - कानून नही अनुशासन होता है।परिवार में - भय नही सिर्फ भरोसा होता है।परिवार में - शोषण नही सिर्फ पोषण होता है।परिवार में - आग्रह नही सिर्फ आदर होता है।परिवार में - सम्पर्क नही सिर्फ सम्बंध होता है।परिवार में - अर्पण नही सिर्फ समर्पण होता है।इसलिये स्वयं को परिवार से जोड़े रखें।

अपनी अच्छाइयों पर इतना भरोसा रखो।जो आपकों खोएगा यकीन रोऐगा

अंधेरे को हटाने में समय बर्बाद मत करिये परंतु दिये को जलाने में समय लगाइये; दूसरों को नीचा दिरवाने में नहीं, खुद को ऊँचा उठाने में समयलगाइये..

महादेव कहते हैं ना पैसा बड़ा ना पद बड़ा मुसीबत में जो साथ खड़ावो सबसे बड़ा!

इन्सान का सबसेबड़ा दुश्मन उसका दिमाग होता है,पकड़ पकड़ कर लाता है उन लम्हों को जो तकलीफ देते है !!