Monday, 1 February 2021

आज के 3 उत्तम विचाररिश्ते चाहे कितने ही बुरे हो, उन्हें तोडना मत क्योंकि, पानी चाहे कितना भी गन्दा हो, अगर प्यास नहीं बुझा सकता तो आग तो बुझा ही सकता है.एक छोटी सी चिंटी आपके पैर को काट सकती है, पर आप उसके पैर को नहीं काट सकते, इसलिए जीवन में किसी को छोटा ना समझे, क्योंकि वह वो कर सकता जो आप नहीं कर पाये.जब कुछ सेकंड की मुस्कुराहट से तस्वीर अच्छी आ सकती है, तो हमेशा मुस्कुरा के जीने से जिंदगी अच्छी क्यों नहीं हो सकती.