Wednesday, 3 March 2021

#आयशा के सुसाइड पर सिर्फ इतना कहना हैं जब बेटियों को रुख़सत किया करे तो उन्हें बताया करें कि हमने अच्छा इंसान देख कर रिश्ता तय किया है,अगर बुरा निकल जाये तो वापसी का दरवाज़ाखुला है, ज़बरदस्ती अपनी बेटियों को किसी के गले बंधे रहने के लिए मजबूर न करे, वर्ना अंजाम यही होगा, माँ बाप अपनी इज़्ज़त के खातिर सोचते है बेटी का घर बना रहे वर्ना तलाक़ हो गया या छूट गयी तो लोग क्या कहेंगे रिश्तेदार क्या कहेंगे, मैं कहती हूँ लोगो को और रिश्तेदारों को एक ताक पर रख दीजिए,और ये सुनिए की आपकी बेटी क्या कहती है