Wednesday, 13 April 2022

जीवन की बैलेंस शीटइस मार्च एन्डिंग में जीवन की बैलेंस शीट जांचने की इच्छा हुई तो पाया कि प्रेम, स्नेह, आत्मीयता, भाईचारा और कर्तव्यनिष्ठा के खाते ही गायब हैं।मन के मुनीम से पूछा तो वो बोला • सर जी, वर्षों से इनके साथ कोई लेनदेन हुआ ही नहीं।ना जाने कितने रिश्ते ख़त्म कर दिए इस भ्रम ने कि मैं ही सही हूँ, और सिर्फ़ मैं ही सही हूँ.. Beautiful life