Friday, 22 April 2022

*जिओ अपने दम पर*अपनी सोच समझ में थोड़ा सुधार लाओयूँ ही खुद को तुम कमजोर नहीं बनाओकिस रस्ते से आ जाती जीवन में निराशाकिसलिए घेरती है तेरे मन को ये हताशामोल अपने जीवन का थोड़ा तो पहचानोकमजोर नहीं खुद को शक्तिशाली जानोविनाशी शरीरों का सहारा नहीं अपनाओखुद को सिर्फ अपने बलबूते पर चलाओकिसी से मदद की मन में ना रखो आशानहीं मिली मदद तो आएगी फिर निराशाखुद के दम पर जीने का दृढ़ निश्चय करोजो होगा देखा जाएगा बिल्कुल नहीं डरोशक्ति जो सोई हुई है उसको तुम जगाओअपने दम पर खुद को पूरा समर्थ बनाओपूरी शक्ति लगाकर मंजिल को तुम पाओअपने जीवन को सर्वोत्तम महान बनाओ*ॐ शांति*