Friday, 17 April 2020

ਇਹ ਗੱਲ ਪਹਿਲਾਂ ਵੀ ਦੱਸੀ ਸੀ ਡ.ਹਰਜਿੰਦਰ ਮੀਤ ਫਰੀਦਕੋਟ ਵਾਲੇ ਨੇ 👇👇👇कोरोना वायरस से बचाव का आसान तरीका : कोरोना वायरस से बचाव के लिए अपने घर में गुग्गुल, लोबान और कपूर की धूप देते रहें। खासकर अपने रिहायशी कमरों में दिन में दो बार धूप दें । धूप देने के बाद धूप देने वाले बर्तन को अपने घर के अंदर ही रखें ताकि यह धुआँ ज्यादा से ज्यादा अंदर ही रहे । जुकाम वगैरह की शिकायत में एंटी एलर्जिक औषधियों का प्रयोग ना करें क्योंकि कोरोना वायरस के कारण भयंकर सूखी खांसी होती है जो जुकाम को सुखाने से सूखी खांसी और भयंकर हो जाएगी । दूध के साथ एक ग्राम हल्दी की लेते रहें । 20 ग्राम भीमसेनी कपूर लेकर किसी रुमाल में उसकी पोटली बना कर रखें और उसे बार-बार सूंघते रहे खासकर बाहर जाते समय इस पोटली को अपने साथ रखें ।