अवसर और परेशानियाँ ......... ... ..... एक बार एक जुते बनाने वाली कंपनी अपने दो सेल्समैन को एक आइलैंड पर भेजती है और उनसे कहती है कि चेक करो वहाँ पर हमारे बिजनेस का कितना स्कोप है |दोनों सेल्समैन जब उस आइलैंड पर पहुँचते है तो देखते है और देखकर के हैरान रह जाते है कि वहाँ पर सब लोग नंगे पाँव मतलब बिना जूतों के घूमते है | उसी वक्त पहला सेल्समैन अपने बॉस को फोन करता है और उनसे कहता है कि यहाँ पर तो कोई भी जुते पहनता ही नहीं है हमारे बिजनेस का यहाँ कोई स्कोप ही नहीं है |वहीँ दूसरा सेल्समैन अपने बॉस को फोन करता है और कहता है कि यहाँ पर हमारे बिज़नेस (जूतों) का बहुत बड़ा स्कोप है क्योंकि यहाँ पर कोई जुते पहनता ही नहीं है , किसी को जूतों के बारे में पता ही नहीं है आप अभी-के-अभी 1000 जुते भिजवा दीजिए , हम इन सबों को जूतों के बारे बताएँगे और हमारा बिजनेस और grow कर सकता है |Moral :- तो दोस्तों , आपने देखा न की यहाँ same situation में किसी को opportunity में difficulty नजर आई और किसी को difficulty में opportunity में नजर आई | तो दोस्तों , Choice आपकी है कि आपको अपनी life की हर situation में क्या देखना है opportunities को या difficulties को क्योंकि अगर अगर आप opportunities देखना चाहोगे तो आपको opportunities नजर आएगी और अगर आप problems पर focus करेंगे तो आपको problems नजर आएँगी | तो दोस्तों मेरे ख्याल से हमें अपनी life की हर situation में opportunities को ढूँढना चाहिए न की अपनी problems को देखकर दुखी होना चाहिए और अगर आप अपनी life में हमेशा opportunities पर focus करोगे तो आपको successful होने से कोई नहीं रोक पाएगा💐🌷