जीवन एक रेल गाड़ी है:, जब तक चलती रहती है लोग आते जाते रहते हे, कभी तेज चलती हे कभी धीमी चलती है, कभी स्टेशन पे रूकती है, कुछ नए लोग आते ही कुछ पुराने उतर जाते हे, पर सफ़र चलता रहता है। जब आखरी स्टेशन आता है। सब उतर जाते हे कोई साथ नहीं रहता इसी का नाम जीवन है तो हमेशा चलते रहो जब अच्छा समय नहीं रहा तो बुरा भी नहीं रहेगा ।