Saturday, 26 June 2021

कुछ तो लोग कहेंगे *लोगों का काम है कहना* अगर कोई व्यक्ति दिन रात मेहनत करता है तो लोग कहते है कि पैसों के लिए मरा जा रहा है ।और मेहनत ना करे तो निखट्टू है, पैसा खर्च करो तो उसे फिजूलखर्ची व दिखावा कहा जाता है। और पैसा खर्च ना करे तो उसे कंजूस व मक्खीचूस कहा जाता है, अगर आपके पास पैसा बहुत है तो कहेंगे कि दो नम्बर का होगा ।और अगर पैसा कम है तो कहेंगे कि थोड़ी सूझबूझ होती तो यह हाल नहीं होता, और जिंदगी भर मेहनत से जमा किये गये पैसों के बारे मेंकहा जाता है कि बेवकूफ़ है पैसे का सुख नहीं भोगा तो कमाया ही क्यों था..।