Wednesday 16 June 2021

संगत का फर्क पानी की एक बूंद गरम तवे पर पड़ती है , तो मिट जाती है। कमल के पत्ते पर गिरती है तो मोती की तरह चमकने लगती है। सीप में आती है तो खुद मोती बन जाती है ।पानी की बूंद तो वही है फर्क तो बस संगत का है ।