पिता एक उम्मीद हैपिता एक आस हैपरिवार की हिम्मत और विश्वास हैबाहर से सख्त अंदर से नर्म हैउसके दिल में दफन कई मर्म हैंपिता संघर्ष की आंधियों में हौसलों की दीवार हैपरेशानियों से लड़ने को दो धारी तलवार हैबचपन में खुश करने वाला खिलौना हैनींद लगे तो पेट पर सुलाने वाला बिछौना हैपिता जिम्मेवारियों से लदी गाड़ी का सारथी हैसबको बराबर का हक़ दिलाता यही एक महारथी हैसपनों को पूरा करने में लगने वाली जान हैइसी से तो माँ और बच्चों की पहचान हैइस ग्रुप के आदरणीय बंधुओं जो मेरे पिता व भाई समान है उन सब को अंतरराष्ट्रीय पिता दिवस की मङ्गलमय शुभकामनाएं 🙏🏻💐