Sunday, 20 June 2021

पिता एक उम्मीद हैपिता एक आस हैपरिवार की हिम्मत और विश्वास हैबाहर से सख्त अंदर से नर्म हैउसके दिल में दफन कई मर्म हैंपिता संघर्ष की आंधियों में हौसलों की दीवार हैपरेशानियों से लड़ने को दो धारी तलवार हैबचपन में खुश करने वाला खिलौना हैनींद लगे तो पेट पर सुलाने वाला बिछौना हैपिता जिम्मेवारियों से लदी गाड़ी का सारथी हैसबको बराबर का हक़ दिलाता यही एक महारथी हैसपनों को पूरा करने में लगने वाली जान हैइसी से तो माँ और बच्चों की पहचान हैइस ग्रुप के आदरणीय बंधुओं जो मेरे पिता व भाई समान है उन सब को अंतरराष्ट्रीय पिता दिवस की मङ्गलमय शुभकामनाएं 🙏🏻💐