Wednesday, 2 June 2021

एक बच्चे ने अपनी माँ को रोते देखातो पापा से पुछा माँ क्यो रोती है.??पापा ने जवाब दियासारी औरते बिना बात के रोती है..बच्चा कुछ समझ ना पाया और वो बड़ा होगया.एक दिन उसने भगवान से पूछा किऔरते क्यो रोती है बिना बात के.?भगवान ने जवाब दिया,जब मै औरत को बना रहा था,तो मैने फैसला किया कि उसेकुछ खास बनाना हैं,मैने उसके कँधे मजबूत बनाये,ताकि वहदुनियादारी का बोझ उठा सके।उसके बाहो को कोमल बनाया,ताकि बच्चो को आराम महसूस हो सके।मैने उसे इतनी आत्मशक्ति दी,ताकि वह नये जीव को धरती पर ला सके ।मैने उसे साहसी बनाया,ताकि मुशकिल वक्त मे वहचट्टान की तरह खड़ी रहे औरअपने परिजनो का ख्याल रख सके।मैने उसे संवेदनशीलऔर विवेकी बनाया,ताकि वह सबकी मदद कर सकेऔर माफ कर सके।और मैने उसकी आखो मे आँसू दिये,ताकि वो अपने दुख को कम कर सके ।!women are the bestdedicated to all women's