Friday, 7 March 2025
Thursday, 6 March 2025
एक #खूबसूरत सोच : #वृक्ष के नीचे #पानी डालने से सबसे ऊंचे पत्ते पर भी पानी पहुँच जाता है, * उसी प्रकार #प्रेम पूर्वक किये गए #कर्म #परमात्मा तक पहुंच जाते हैं। सेवा सभी की करिये मगर, आशा किसी से भी ना रखिये* * क्योंकि #सेवा का सही मूल्य #भगवान् ही दे सकते हैं# इंसान नही।*.#beautifullife #motivationalquotes #hindi #punjabi
Monday, 3 March 2025
*आज का चिन्तन**संसार में दो प्रकार के पेड़ पौधे होते हैं-**प्रथम :- अपना फल स्वयं दे देते हैं,**जैसे - आम, अमरुद, केला इत्यादि ।**द्वितीय :- अपना फल छिपाकर रखते हैं,**जैसे - आलू, अदरक, प्याज इत्यादि ।**जो फल अपने आप दे देते हैं, उन वृक्षों को सभी खाद-पानी देकर सुरक्षित रखते हैं । और ऐसे वृक्ष फिर से फल देने के लिए तैयार हो जाते हैं ।**किन्तु जो अपना फल छिपाकर रखते है । वे जड़ सहित खोद लिए जाते हैं, उनका वजूद ही खत्म हो जाता हैं ।**ठीक इसी प्रकार...**जो व्यक्ति अपनी विद्या, धन, शक्ति स्वयं ही समाज सेवा में समाज के उत्थान में लगा देते हैं, उनका सभी ध्यान रखते हैं और वे मान-सम्मान पाते है ।**वही दूसरी ओर...**जो अपनी विद्या, धन, शक्ति स्वार्थवश छिपाकर रखते हैं, किसी की सहायता से मुख मोड़े रखते है , वे जड़ सहित खोद लिए जाते है, अर्थात् समय रहते ही भुला दिये जाते है ।**प्रकृति कितना महत्वपूर्ण संदेश देती है, बस सोचने , समझने और कार्य में परिणित करने की बात है ।**सुप्रभात आपका दिन शुभ व मंगलमय हो*
Sunday, 2 March 2025
Saturday, 1 March 2025
Friday, 28 February 2025
Wednesday, 26 February 2025
Tuesday, 25 February 2025
Monday, 24 February 2025
Sunday, 23 February 2025
Thursday, 20 February 2025
"जब हम मर जाते हैं, तो हमारी सारी दौलत बैंक में पड़ी रहती है... लेकिन जब हम जीवित होते हैं, तो हम खर्च करने के लिए पर्याप्त पैसे नहीं होते। असल में, जब हम चले जाते हैं, तो बहुत सारा पैसा खर्च नहीं किया जाता।चीन के एक व्यवसायी टाइकून की मृत्यु हो गई। उसकी विधवा, जिसके पास बैंक में $1.9 बिलियन थे, ने उसके ड्राइवर से शादी कर ली। ड्राइवर ने कहा:- "सारी जिंदगी, मुझे लगता था कि मैं अपने बॉस के लिए काम कर रहा था... अब मुझे समझ में आता है कि मेरा बॉस हमेशा मेरे लिए काम कर रहा था!!!"कठिन सच्चाई यह है कि जीवन में अधिक संपत्ति होने से ज्यादा महत्वपूर्ण यह है कि हम लंबा जीएं। इसलिए हमें एक मजबूत और स्वस्थ शरीर की कोशिश करनी चाहिए। यह वास्तव में मायने नहीं रखता कि कौन किसके लिए काम कर रहा है।एक हाई-एंड फोन में, 70% फीचर्स बेकार होते हैं!एक महंगी कार में, 70% स्पीड और गैजेट्स की कोई जरूरत नहीं होती।अगर आपके पास एक भव्य हवेली है, तो 70% स्थान आमतौर पर उपयोग नहीं होता।आपकी अलमारी में कपड़े?70% कपड़े नहीं पहने जाते!सारी जिंदगी की मेहनत और कमाई... 70% दूसरों के खर्च करने के लिए होती है।तो, हमें अपनी 30% को बचाना और उसका पूरा उपयोग करना चाहिए।👉 मेडिकल चेक-अप करवाएं, भले ही आप बीमार न हों।👉 पानी ज्यादा पिएं, भले ही प्यास न लगे।👉 गंभीर समस्याओं का सामना करते हुए भी छोड़ने की कला सीखें।👉 सही होने के बावजूद समझौता करने की कोशिश करें।👉 अमीर और शक्तिशाली होने पर भी विनम्र रहें।👉 अमीर न होने पर भी संतुष्ट रहने की आदत डालें।👉 बहुत व्यस्त होने के बावजूद शरीर और दिमाग का व्यायाम करें।👉 उन लोगों के लिए समय बनाएं जिनकी आप परवाह करते हैं।जीवन छोटा है... इसे पूरी तरह से जीने का आनंद लें!!!🔹 भगवान और दूसरों से अधिक प्रेम करें! ✔🔹 प्रार्थना करने और भगवान के वचन को पढ़ने के लिए समय निकालें! ✔🔹 ज्यादा पानी पिएं। ✔🔹 खाएं:नाश्ता जैसे राजा,दोपहर का भोजन जैसे राजकुमार,और रात का खाना जैसे गरीब। ✔🔹 जीवन में तीन E का पालन करें:ऊर्जा,उत्साह,और सहानुभूति। ✔🔹 अच्छे खेल खेलें। ✔🔹 2024 से ज्यादा किताबें पढ़ें। ✔🔹 हर दिन कम से कम 10 मिनट शांति से बैठें। ✔🔹 7 घंटे सोएं। ✔🔹 हर दिन 10-30 मिनट चलें और चलते वक्त...😊 मुस्कुराएं। ✔🔹 ज्यादा न करें। अपनी सीमाओं का ध्यान रखें। ✔🔹 खुद को ज्यादा गंभीरता से न लें। कोई और नहीं लेता। ✔🔹 अपनी कीमती ऊर्जा बकबक में न गवाएं। ✔🔹 जागते हुए अधिक सपने देखें। ✔🔹 दूसरों से ईर्ष्या करना समय की बर्बादी है। आपके पास पहले से ही जो कुछ भी चाहिए, वह सब है। ✔🔹 अतीत की समस्याओं को भूल जाएं। अपने पार्टनर को उनके अतीत की गलतियों की याद न दिलाएं। इससे आपकी वर्तमान खुशी नष्ट हो सकती है। ✔🔹 जीवन बहुत छोटा है, किसी से नफरत करने का समय नहीं है। दूसरों से नफरत न करें। ✔🔹 अपने अतीत से शांति बनाएं ताकि यह वर्तमान को खराब न कर सके। ✔🔹 आपके सुख का जिम्मेदार कोई और नहीं, बल्कि आप खुद हैं। ✔🔹 ज्यादा मुस्कुराएं और हंसे। ✔🔹 आपको हर बहस जीतने की जरूरत नहीं है, सहमति से असहमत हों। ✔🔹 अपने परिवार से अक्सर बात करें। ✔🔹 हर दिन दूसरों को कुछ अच्छा दें। ✔🔹 हर किसी को सब कुछ माफ करें। ✔🔹 70 साल से ऊपर और 6 साल से नीचे के लोगों के साथ समय बिताएं। ✔🔹 हर दिन कम से कम तीन लोगों को मुस्कुराने की कोशिश करें। ✔🔹 दूसरे लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं, यह आपकी बात नहीं है। ✔🔹 सही काम करें! ✔🔹 भगवान सब कुछ ठीक कर देता है। ✔🔹 चाहे स्थिति कितनी भी अच्छी या बुरी हो, वह बदल जाएगी। ✔🔹 चाहे जैसा भी महसूस हो, उठें, तैयार हों और सामने आएं। सबसे अच्छा अभी बाकी है। ✔🔹 सुबह उठते ही भगवान का धन्यवाद करें। ✔🔹 आपका आंतरिक सुख हमेशा है... तो खुश रहें। ✔"साभार "Public Author"✒️✒️
Monday, 17 February 2025
Saturday, 15 February 2025
Thursday, 13 February 2025
Wednesday, 12 February 2025
सभी महिलाओं को समर्पित बहुत ही सुंदर और सच लिखा है किसी ने स्त्रियों के लिए रसायनशास्त्र से शायद ना पड़ा हो पालापर सारा रसोईघर प्रयोगशालादूध में साइटरीक एसिड डालकर पनीर बनाना या सोडियम बाई कार्बोनेट से केक फूलानाचम्मच से सोडियम क्लोराइड का सही अनुपात तोलती रोज कितने ही प्रयोग कर डालती हैंपर खुद को कोई वैज्ञानिक नही बस गृहिणी ही मानती हैंरसोई गैस की बढ़े कीमते या सब्जी के बढ़े भावपैट्रोल डीजल महँगा हो या तेल मे आए उछालघर के बिगड़े हुए बजट को झट से सम्हालती हैअर्थशास्त्री होकर भीखुद को बस गृहिणी ही मानती हैंमसालों के नाम पर भर रखाआयूर्वेद का खजानागमलो मे उगा रखे हैंतुलसी गिलोय करीपत्ताछोटी मोटी बीमारियों कोकाढ़े से भगाना जानती हैपर खुद को बस गृहिणी ही मानती हैं।सुंदर रंगोली और मेहँदी में नजर आती इनकी चित्रकारीसुव्यवस्थित घर में झलकती हैइनकी कलाकारीढोलक की थाप पर गीत गाती नाचती हैकितनी ही कलाए जानती है पर खुद को बस गृहिणी ही मानती हैंसमाजशास्त्र ना पढ़ा हो शायदपर इतना पता है किपरिवार समाज की इकाई हैपरिवार को उन्नत करसमाज की उन्नति मेंपूरा योगदान डालती हैपर खुद को बस गृहिणी ही मानती हैं।मनो वैज्ञानिक भले ही ना होपर घर में सबका मन पढ लेती हैरिश्तों के उलझे धागों कोसुलझाना खूब जानती हैपर खुद को बस गृहिणी ही मानती हैं। योग ध्यान के लिए समय नहीं है ऐसा अक्सर कहती हैंऔर प्रार्थना मे ध्यान लगाकर घर की कुशलता मांगती है खुद को बस गृहिणी ही मानती हैं।ये गृहणियां सच में महान हैकितने गुणों की खान हैसर्वगुण सम्पन्न हो कर भीअहंकार नहीं पालती हैखुद को बस गृहिणी ही मानती हैं।~Unknown source Photo credit: pinterest
Monday, 10 February 2025
Wednesday, 5 February 2025
Tuesday, 4 February 2025
एक दिन एक कुत्ता जंगल में रास्ता खो गया.....तभी उसने देखा कि एक शेर बहुत तेजी से उसकी तरफ आ रहा है..कुत्ते की सांस रूक गयी औऱ उसने मन ही मन सोचा......"आज तो काम तमाम मेरा..!" तभी फिर अचानक उसने अपने सामने कुछ सूखी हड्डियाँ पड़ी देखीं..वो आते हुए शेर की तरफ पीठ कर के बैठ गया..और एक सूखी हड्डी को चूसने लगा और जोर-जोर से बोलने लगा...... "वाह ! शेर को खाने का मज़ा ही कुछ और है..एक और मिल जाए तो पूरी दावत हो जायेगी !"और उसने जोर से डकार मारी......कुत्ते की बात सुनकर शेर सोच में पड़ गया......उसने सोचा...."ये कुत्ता तो शेर का भी शिकार करसकता है ! अपनी जान बचाकर भागने में ही भलाई है !"और शेर वहां से जान बचा कर भाग गया..पेड़ पर बैठा एक बन्दर यह सब तमाशा बहुत गौर से देख रहा था..उसने सोचा यह अच्छा मौका है....शेर को सारी कहानी बता देता हूँ .....शेर से दोस्ती भी हो जायेगी और उससे ज़िन्दगी भर के लिए जान का खतरा भी दूर हो जाएगा.. वो फटाफट शेर के पीछे भागा..कुत्ते ने बन्दर को जाते हुए देख लिया और समझ गया कि जरुर कोई साज़िश करने वाला है यह बंदर.......उधर बन्दर ने शेर को सारी कहानी बता दी कि कैसे कुत्ते ने उसे बेवकूफ बनाया है..शेर जोर से दहाड़ा ....."चल मेरे साथ, अभी उसकी जीवन लीला समाप्त करता हूँ".. और बन्दर को अपनी पीठ पर बैठा कर शेर कुत्ते की तरफ चल दिया..कुत्ते ने शेर को अपनी तरफ आते देखा तो उसे महसूस हुआ कि एक बार फिर उसकी जान को ख़तरा है.....मगर फिर भी वह हिम्मत कर उनदोनों की तरफ अपनी पीठ करके बैठ गया और जोर-जोर से चिल्लाकर बोलने लगा.." साला,इस बन्दर को भेजे दो घंटे हो गए...कमीना अबतक एक शेर को फंसा कर नहीं ला सका ,बहुत जोर की भूख लगी है.... !"यह सुनते ही शेर ने बंदर को वहीं पटका और वापस पीछे खूब तेज़ भाग गया ।इसलिए.......मुश्किल समय में अपना आत्मविश्वास कभी नहीं खोएं..आपकी ऊर्जा,समय और ध्यान भटकाने वाले कई बन्दर आपके आस-पास हैं, उन्हें पहचानिए और उनसे सावधान रहिये....याद रखिए.... डर के आगे जीत है....!!🌷❤🙏❤🌷
Sunday, 2 February 2025
स्त्रियाँ जब भी मिलती हैं बेहद बात करती हैंखोलती हैं मन की गांठे जैसे पुरानी संदूक से निकली गठरी खुली हो।हँसती हैं, खूब हँसती हैंरोती हैं तो जरा सी आँख भर बसदुनिया भर की बातें हैं इनके पासदुनिया भर के उल्हानेदुनिया भर के दुःखदुनिया भर की खुशियाँ।यह साड़ी कहाँ से लीयार झुमकी बड़ी सुंदर हैं मेहंदी अच्छी लग रही है,अच्छा खुले बालों में जच रही हूँ या जूड़ा बांध लूंये कंगन कितने प्यारे हैंतुम सिंपल भी बड़ी अच्छी लग रही होदुपट्टा किधर से लेती होसूट कहाँ सिलवाती होसौ तरह की तारीफसौ तरह की शिकायतें सास की बात कभी बच्चों की बीतें दिनों के जिक्र बिन ये अधूरी हैं।कितनी कम हैं ये बिन बातों केऔर कितनी अधूरी हैं बिना स्त्रियों के ही।मैं सोच रही हूँजब दो आदमी मिलते हैंतो क्या बात करते होंगे वे भी इतना खुल कर ?~unknown source Photo credit: Pinterest #स्त्री मन #स्त्री #woman #maa #मां#hindimotivationalquotes#hindiinspirationalquotes#hindisuvichar #Goodthoughts #hindithoughts#hindishayari#हिंदीविचार #अनमोलवचन #सुविचार #Hindikahani#hindishayri #hindistatus#beautifullife #beautifullife #hindi #suvichar #motivation #Goodthoughts #अच्छी #सच्ची #बातें #बात
Friday, 31 January 2025
यह कविता आज से बहुत साल पहले एक हकीम साहब ने कही थी, जो कवि भी थे।जहां तक काम चलता हो ग़िज़ा सेवहां तक चाहिए बचना दवा सेअगर ख़ून कम बने, बलग़म ज्यादातो खा गाजर, चने, शलज़म ज्यादाजिगर के बल पे है इंसान जीताज़ोफे(कमजोरी) जिगर है तो खा पपीताजिगर में हो अगर गर्मी का एहसासमुरब्बा, आमला खा या अन्ननास अगर होती है मेदा में गिरानी(भारीपन)तो पी ली सौंफ या अदरक का पानीथकन से हो अगर अज़लात (मांसपेशियाँ) ढीलेतो फ़ौरन दूध गरमा गरम पी लेजो दुखता हो गला नज़ले के मारेतो कर नमकीन पानी के ग़रारेअगर हो दर्द से दाँतों से बेकलतो उंगली से मसूड़ों पर नमक मलजो ताक़त में कमी होती हो महसूसतो मिस्री की डली मुल्तान की चूसशिफ़ा चाहिए अगर खांसी से जल्दीतो पी ले दूध में थोड़ी सी हल्दीदमा में ये ग़िज़ा बेशक है अच्छीखटाई छोड़ खा दरिया की मछलीअगर तुम्हें लगे जाड़े में ठंडीतो इस्तेमाल कर अंडे की ज़र्दीजो बदहज़मी में चाहे तू अफ़ाक़ा(आराम)तो दो इक वक़्त का कर ले तू फ़ाक़ा(उपवास)कॉपी पेस्ट
Monday, 27 January 2025
Sunday, 26 January 2025
READ THIS IT'S BEAUTIFUL 💗The fate of a mother is to wait for her children. You wait for them when you’re pregnant. You wait on them when they get out of school. You wait on for them to get home after a night out. You wait on them when they start their own lives. You wait for them when they get home from work to come home to a nice dinner. You wait for them with love, with anxiety and sometimes with anger that passes immediately when you see them and you can hug them.Make sure your old mom doesn't have to wait any longer. Visit her, love her, hug the one who loved you like no one else ever will. Don't make her wait, she's expecting this from you.Because the membranes get old but the heart of a mother never gets old. Love her as you can. No person will love you like your mother will. ♥️
READ THIS IT'S BEAUTIFUL 💗The fate of a mother is to wait for her children. You wait for them when you’re pregnant. You wait on them when they get out of school. You wait on for them to get home after a night out. You wait on them when they start their own lives. You wait for them when they get home from work to come home to a nice dinner. You wait for them with love, with anxiety and sometimes with anger that passes immediately when you see them and you can hug them.Make sure your old mom doesn't have to wait any longer. Visit her, love her, hug the one who loved you like no one else ever will. Don't make her wait, she's expecting this from you.Because the membranes get old but the heart of a mother never gets old. Love her as you can. No person will love you like your mother will. ♥️
Saturday, 25 January 2025
Tuesday, 21 January 2025
Monday, 20 January 2025
Sunday, 19 January 2025
#toxicrelationship #narcissist आजकल टॉक्सिक रिलेशनशिप शब्द बहुत प्रचलित है। कई कपल्स ऐसे हैं जिनके बीच खूब लड़ाई झगडे, अविश्वास, ब्लेमिंग और अब्यूज चलती रहती है लेकिन फिर भी वह उस रिश्ते को निभाने की पूरी कोशिश में जुटे हैं।हालांकि थोड़ा बहुत मनमुटाव और बहस हर रिश्ते में कॉमन है लेकिन अगर आप लगातार मानसिक रूप से थके और संदेह की अवस्था में रहने लगे हैं आपका पार्टनर आपको मानसिक/शारीरिक तौर पर खूब हानि पहुंचा रहा है और शिकायत करने पर सुधार के बजाय आपको ही दोष दे रहा है तो यह रिश्ते के टॉक्सिक होने की निशानी है। एक टॉक्सिक पर्सन में निम्न में से कोई एक या अधिक लक्षण हो सकते हैं-1. कंट्रोल - आपका पार्टनर आपको हर वक्त कंट्रोल करने की कोशिश करता है...ये काम मत करो, उससे बात मत करो, घरवालों से कम मिलो, जहां भी जाओ बताकर जाओ, कब खाना खाया, कब नहाने जा रहे, जैसी हर बात को बताए जाने की डिमांड करता है, तो यह एक टॉक्सिक रिलेशनशिप है। आप अपने लिए कोई डिसीजन ख़ुद नहीं ले सकते। इसे केयर का नाम दिया जाता लेकिन यह सब केयर नहीं बल्कि यह चीज़ें दर्शाती हैं कि आपकी लाइफ पर आपका नहीं पार्टनर का कंट्रोल है जो एक स्वस्थ रिश्ते के लिए बिल्कुल सही नहीं है।2. बात बात पर झगड़ना - अगर आपका पार्टनर हर एक बात पर आपसे झगड़ने के बहाने ढूंढ़ता रहता है। आपको ताने मारता रहता है, नीचा दिखाता रहता है। आप समझाने की कोशिश करते रहते हैं और वो छोटी सी छोटी बात को बहुत बड़ा बना देता है।3. अविश्वास - आपका पार्टनर आप पर शक करता है। उसे आपके फोन, ईमेल, सोशल साइट्स सब चेक करना रहता है। और यह सब करने के बावजूद वह नित नए आरोप लगाता है। आप सफाइयां देते रहते हैं लेकिन वह मानने को तैयार नहीं होता। जब आप किसी रिश्ते में बिना जरूरत बार बार माफ़ी मांगने और सफाइयां पेश करने लगें तो यह एक स्वस्थ रिश्ता नहीं है।4. जलन की भावना - जब आप एक हेल्दी रिलेशनशिप में होते हैं तो आपका पार्टनर हर हाल में आपके साथ होता है और आपकी बेहतरी, आपके लक्ष्य हासिल करने में आपकी हेल्प करता है, आपकी उपलब्धियों पर खुश होता है। लेकिन टॉक्सिक पार्टनर न तो कभी कोई हेल्प करते हैं न ही आपकी उपलब्धि पर खुश होते हैं। बल्कि आपके अचीवमेंट को लेकर उनके मन में जलन की भावना आती है और वो आपकी उपस्थिति, क्षमताओं और निर्णयों को दरकिनार कर आपको नीचा दिखाने और आत्मसम्मान को तोड़ने की कोशिश करते रहते हैं ।5. मानसिक या शारीरिक हिंसा - रिलेशनशिप में शारीरिक हिंसा तो बिल्कुल साफ कर देती है कि आप एक टॉक्सिक रिश्ते में हैं। लेकिन पार्टनर को लगातार नीचा दिखाना, अपमान करना, धमकी देना, इग्नोर करना, कई दिनों के लिए बातचीत बंद कर देना, ऐसे बर्ताव करना जिससे आपको दुख पहुंचता हो यह मानसिक हिंसा है और यह भी टॉक्सिक रिश्ते का लक्षण है।6. बहाना बनाना - आपका पार्टनर आपसे चीटिंग करता है। आपको अपने परिवार/ दोस्तों/भविष्य को लेकर बनाई जाने वाली योजनाओं के बारे में नहीं बताता, बहला देता है, झूठ बोलता है। जब आपको उसकी ज़रूरत है तो उपलब्ध नहीं होता। कभी आप उसका झूठ पकड़ लें तो फौरन नया बहाना क्रिएट कर देता है। ऐसे रिश्ते का मतलब है कि आपका पार्टनर सिर्फ़ आपकी भावनाओं के साथ खेल रहा है।7. उपहास उड़ाना- आपका पार्टनर अपने दोस्तों, कलीग्स, परिवार के सामने आपका मज़ाक बनाता है। आपके बारे में दूसरों से झूठ फैलाता है और मौक़ा मिलने पर आपकी गलत इमेज बनाने से भी पीछे नहीं हटता तो फौरन समझ जाना चाहिए वह इंसान टॉक्सिक है।इसके अलावा कुछ और टर्म्स हैं जो एक अनहेल्दी और टॉक्सिक रिश्ते को समझने के लिए ज़रूरी हैं -8. गैसलाइटिंग - गैसलाइटिंग का असली मतलब है किसी इंसान के अंदर सेल्फ डाउट भर देना। आपका पार्टनर आपके साथ मनोवैज्ञानिक तौर पर खेलता है और आपको अपनी ही सोच, यादों, खयालों, फैसलों पर संदेह करने को मजबूर कर देता है। जिन लोगों के साथ गैसलाइटिंग होती है वो हमेशा कंफ्यूज, एंग्जाइटी से भरे हुए, घबराए हुए रहते हैं।Gaslighting टर्म 1938 के एक प्ले और उसी पर बनी 1944 की एक फिल्म 'गैसलाइट' से आया है। इस प्ले में पति अपनी पत्नी के पीठ पीछे लाइट को जलाता और बुझाता है और उसे बताता है कि यह सिर्फ़ उसका भ्रम है। लगातार ऐसा करके वह उसे यह सोचने पर मजबूर कर देता है कि उसकी दिमागी हालत खराब है।9. लवबॉम्बिंग - रिश्ते की शुरुआत में ही अचानक से आपको प्यार से लबरेज़ कर देना। आपको बहुत ज्यादा प्यार दिखाया जाएगा, ख़ुद ही सॉरी बोलकर आपको दो मिनटों में मना लेगा, हर चीज में वो आपको सिर्फ और सिर्फ अच्छा कॉम्प्लीमेंट देगा। आपको फूल भेजेगा, उपहार भेजेगा। आपको ऐसा लगने लगेगा कि जैसे उस इंसान से अच्छा इस दुनिया में कोई नहीं है, वो परफेक्ट मैच है और वो आपकी जिंदगी में पहले क्यों नहीं आया या आई। कुछ मुख्य वाक्यांश जिनका वे उपयोग कर सकते हैं:"मैं तुमसे जुड़ी हर चीज से प्यार करता हूं।""मैं आप जैसे परिपूर्ण व्यक्ति से कभी नहीं मिला।""आप एकमात्र व्यक्ति हैं जिसके साथ मैं समय बिताना चाहता हूँ।""हम एक साथ रहने के लिए पैदा हुए थे।""यह किस्मत है कि हम मिले।""मुझे इतने अच्छे से आज तक किसी ने नहीं समझा ।""हम जीवन साथी हैं।लव बॉम्बिंग शुरू में अच्छी लग सकती है लेकिन अक्सर ये प्यार मैनिपुलेशन (Manipulation) के साथ किया गया होता है। शुरू में अपने सेल्फरेस्पेक्ट को वो बिल्कुल किनारे करके रखते हैं और अगर आप उन्हें स्लो होने के लिए कहने की कोशिश करते हैं, तो वे परेशान हो जाते हैं। और बाद में फिर वो आपकी जिंदगी को कंट्रोल करने लगते हैं। आप उन्हें कितना भी समय और उपलब्धता दें, उन्हें यह कभी पर्याप्त नहीं लगता। वे अकेले रहना बर्दाश्त नहीं कर सकते। आप उनके हर मैसेज का उत्तर तुरंत देने के लिए बाध्य महसूस करते हैं क्योंकि उन्होंने आपको वह महंगा आईफोन उपहार में दिया है। जब उनके मुताबिक चीजें नहीं होती है तो वो बदतमीजी और नीचेपन पर आ जाते हैं। जैसे ही आप उनके व्यवहार की वजह से उनसे दूर होने का प्रयत्न करते हैं वे फिर प्यार की वर्षा कर देते हैं। 10. ब्रेडक्रंबिंग - ब्रेडक्रंबिंग मतलब किसी को उतना ही अटेंशन/प्रिफरेंस देना जितने में वो आपको छोड़ के न जाए, इंगेज बनी/बना रहे लेकिन रिश्ते का स्वरूप क्या है, भविष्य क्या है, को लेकर कभी आश्वस्त न हो सके। यानी ऐसी सिचुएशन क्रिएट करके रखना कि सामने वाला उसपर अटका भी रहे और उसके लिए कमिटमेंट भी न करना पड़े।यह रिलेशनशिप में एक ऐसा टर्म है, जहां एक व्यक्ति सिर्फ "दिमाग" के साथ मौजूद होता है तो दूसरा इंसान "दिल" से चीजें निभाता है।इसमें ब्रेडक्रंबर्स का तो कुछ नहीं जाता, लेकिन सामने वाले के मेंटल हेल्थ पर असर पड़ सकता है। काफी लंबे टाइम के बाद उसे समझ में आता है कि जैसा वो समझता था वैसा तो कुछ है ही नहीं। इसी के चलते वह इमोशनली काफी हर्ट हो जाता है। कैसे पहचानें कि आप ब्रेडक्रंबिंग टर्म में फंसे हुए हैं।मिक्सड सिग्नल देना- अगर आपकी लाइफ में कोई ऐसा इंसान है जो आपको हमेशा मिक्सड सिग्नल देता है यानी वह आपको अपने हावभाव, इशारों या फिर घुमा फिराकर बातों ही बातों में कभी-कभी वह ऐसा महसूस करवाता है कि उसके मन में भी आपके लिए फीलिंग्स हैं तो दूसरे समय इस बात से इंकार भी करता रहता है। इससे आपके मन में हमेशा कन्फ्यूजन बनी रहती है।अपने हिसाब से बात करता है- ऐसा इंसान जो आपसे अपने समय के हिसाब से बात करता है। जब आप कॉल या मैसेज करते हैं तो वह उपलब्ध नहीं होता या तो उसे इग्नोर कर देता है या फिर जब उसका मन हो वह तब रिप्लाई करता है।ब्रेडक्रंबिंग में फंसा इंसान ये समझ नहीं पाता है कि सामने वाला सिर्फ उसे एक ऑप्शन की तरह देखता है। दरअसल इस बात पर ध्यान देने की जरूरत है कि वो कब आपको अटेंशन दे रहा है, क्योंकि ऐसे लोग आपको तब थोड़ी सी अटेंशन देना शुरू करते हैं, जब उन्हें लगता है कि अब आपका झुकाव उसकी तरफ कम हो रहा है। ऐसे लोग खुलकर कमिटमेंट नहीं देते हैं और आप भी अपना समय और इमोशन गलत जगह इन्वेस्ट करते रहते हैं। ऊपर बताए छोटे-छोटे रेड सिग्नल्स को पहचानकर आप ब्रेडक्रंबिंग से बच सकते हैं।11. ट्रॉमाबॉन्डिंग - ट्रॉमा बॉन्डिंग वह लगाव है जो एक दुर्व्यवहार सहने वाला व्यक्ति अपने दुर्व्यवहार करने वाले के लिए महसूस करता है और उसे छोड़ नहीं पाता। इसमें टॉक्सिसिटी के तमाम रूप शामिल होते हैं लवबॉम्बिंग, अब्यूज, मैनिपुलेशन, गैसलाइटिंग etc। अंतिम स्तर तक आते आते एब्यूजर दूसरे व्यक्ति को पूरी तरह स्वयं पर निर्भर बना लेता है। हर अब्यूज के बाद उन्हें अत्यधिक प्यार देता है, उनसे कभी भी दुर्व्यवहार न दोहराने का वादा करता है, अपनी रोती हुई फोटुएं भेजता है, नस काटकर या स्वयं को कोई और नुकसान पहुंचाकर पीड़ित का विश्वास बार-बार हासिल करता है। पीड़ित को उससे सहानुभूति होने लगती है कि उसने अगर इसे छोड़ा तो यह ज़िंदा नहीं रह पायेगा, कुछ कर करा लेगा, या फिर एक न एक दिन मैं इसे सुधार लूंगी/लूंगा और फिर जीवन खुशमय हो जायेगा। दुबारा पैचअप के बाद फिर वही हरकतें (एब्यूज) दोहराई जाने लगती है। इस तरह यह एक एंडलेस चक्र की भांति हो जाता है। अक्सर यह एक नॉर्ससिस्ट और एक empath के बीच स्थापित होता है।ट्रॉमा बॉन्डिंग किसी भी रिलेशनशिप में बेहद खतरनाक स्थिति होती है। क्योंकि विक्टिम का रेस्क्यू बहुत मुश्किल हो जाता है वह अपने एब्यूजर के प्रति कुछ भी गलत होते हुए नहीं देख पाता। उसका बाहर निकलना तभी संभव है जब विक्टिम खुद जागरूक होकर एब्यूजर की बातों पर बिलीव करना बंद करे, और किसी विश्वस्त से मदद मांगे।12. घोस्टिंग– किसी से कुछ दिन तक अच्छे से बात करना और फिर एकदम ही कट ऑफ कर देना/ हर जगह से ब्लॉक कर देना। ऐसा करते समय उस इंसान को कोई वॉर्निंग या फिर किसी तरह का कोई एक्सप्लेनेशन नहीं दिया जाता है। जो इंसान कट ऑफ होता है वो हमेशा इसके बारे में सोचता रह जाता है कि हुआ क्या।#virals #life #couple #marriedlife #mentalhealth #relationship #toxicrelationships #hindimotivationalquotes#hindiinspirationalquotes#hindisuvichar #Goodthoughts #hindithoughts#hindishayari#हिंदीविचार #अनमोलवचन #सुविचार #Hindikahani#hindishayri #hindistatus#beautifullife #beautifullife #hindi #suvichar #motivation #Goodthoughts #अच्छी #सच्ची #बातें #बात
जवानी तो कट जाती है मौज मस्ती गुरुर में, साथी आपका साथ दे तो भी कट जाती है, साथ नही तो भी कट जाती है, पर वास्तविक साथ वृद्धावस्था में चाहिए होता है, क्योंकि दोनों ही शरीर से निर्बल हो गए हैं, सहारे बिना चल नहीं सकते हैं, एक दूसरे का सहारा बन जाए, दोनों के पास समय अधिक होता है, आपस में ही बात कर कर समय गुजार सकते हैं, कुछ अपनी कह लीजिए, कुछ उनकी सुन लीजिए, जो वह चाहे आप बना दीजिए, मुस्कुराकर वे हंस दे, जिनका अच्छा बुढ़ापा होता है उन्हें मौत का खौफ सिर्फ इसलिए होता है, कि मेरे जाने के बाद मेरा साथी अकेला कैसे रहेगा, इस उम्र तक आते-आते बच्चे अपना परिवार बसा चुके होते हैं, अपने-अपने परिवार में व्यस्त हो जाते हैं, वह भी मजबूर समय नहीं उनके पास आपके लिए, तब अपने साथी की आवश्यकता बहुत अधिक लगती है, एक दूसरे की केयर कर लीजिए, दवाई वक्त पर याद दिला दीजिए, शाम के वक्त जरा टहल लीजिए, जल्दी सोना जल्दी उठना अपने हिसाब से खुद बनाकर खा लेना, अक्सर घर में बुजुर्ग लोग खटकते क्योंकि वह बहुत तीखा खाते नहीं है, बहुत तला भुना खाते नहीं है, इसीलिए जो पसंद है खुद बनाइए, एक जन सब्जी काट ले एक जन उसे बगार ले, कभी रोटी आपने बना ली कभी उन्होंने, परमात्मा ने आपको वृद्धावस्था में साथ दिया है तो आप बहुत अधिक भाग्यशाली हैं, जो वक्त आपको साथ बिताने के लिए मिला नहीं वह आज मिल रहा है, शुक्र करना तो बनता है, आपस में कोई वृत्तीय राज ना हो तो क्या बात हो, आजकल एकल परिवार का चलन हो गया है, पोते पोती भी दादा-दादी के साथ रहते नहीं है, आपस में ही बच्चे बन जाइए, खूब मौज मनाइए..!!#positivethoughts #oldagecare #oldage #beautifullife #artical #budhapa
Friday, 17 January 2025
एक प्यासा आदमी एक कुएं के पास गया,जहां एक जवान_औरत पानी भर रही थीउस आदमी ने औरत से थोड़ा पानी पिलाने के लिए कहा खुशी से उस #औरत ने उसे पानी पिलाया। पानी पीने के बाद उस आदमी ने औरत से पूछा कि आप मुझे औरतों की #त्रिया चरित्र के बारे में कुछ बता सकती हैं???इतना कहने पर वह औरत जोर जोर से चिल्लाने लगी बचाओ... बचाओ...उसकी आवाज सुनकर गांव के लोग कुएं की तरफ दौड़ने लगे तो उस आदमी ने कहा कि आप ऐसा क्यों कर रही हैं, तो उस औरत ने कहा ताकि गांव वाले आएं और आपको खूब पीटें और इतना पीटें की आपके होश ठिकाने लग जाएं। यह बात सुनकर उस आदमी ने कहा मुझे माफ करें, मैं तो आपको एक भली और इज्ज़तदार औरत समझ रहा था। तभी उस औरत ने कुएं के पास रखा मटके का सारा पानी अपने शरीर पर डाल लिया और अपने शरीर को पूरी तरह भींगा डाला। इतने देर में गांव वाले भी कुएं के पास पहुंच गए।गांव वालों ने उस औरत से पूछा कि क्या हुआ ? औरत ने कहा मैं कुएं में गिर गई थी इस भले आदमी ने मुझको बचा लिया। यदि यह आदमी यहां नही रहता तो आज मेरी जान चली जाती। गांव वालों ने उस आदमी की बहुत तारीफ की और उसको कंधों पर उठा लिया। उसका खूब आदर सत्कार किया और उसको इनाम भी दिया।जब गांव वाले चले गए तो औरत ने उस आदमी से कहा कि अब समझ में आया औरतों का त्रिया चरित्र???अगर आप औरत को दुःख देंगे और उसे परेशान करेंगे तो वह आपका सब सुख- चैन छीन लेगी और अगर आप उसे खुश रखेंगे तो वह आपको मौत के मुंह से भी निकाल लेगी,, पोस्ट अच्छी लगी हो तो लाइक कमेंट शेयर और फॉलो जरूर करें#त्रियाचित्र #hindimotivationalquotes#hindiinspirationalquotes#hindisuvichar #Goodthoughts #hindithoughts#hindishayari#हिंदीविचार #अनमोलवचन #सुविचार #Hindikahani#hindishayri #hindistatus#beautifullife #beautifullife #hindi #suvichar #motivation #Goodthoughts #अच्छी #सच्ची #बातें #बात
Wednesday, 15 January 2025
Tuesday, 14 January 2025
एक छोटी कहानी : मगर सीख बहुत बड़ी....!!#पटाखा “ वाह ! क्या लगती हो ! इस उम्र में भी बिलकुल पटाखा हो पटाखा !” गली में तेज-तेज कदमों से अपने घर की ओर जाती हुई प्रीति को देख कर पीछे से आते एक बाइक सवार ने फब्ती कसी। प्रीति चालीस साल की एक गृहिणी थी।वह जल्द से जल्द घर पहुँचना चाहती थी।बाहर बारिश हो रही थी अत: मुख्य सड़क पर पानी भरा होने के कारण वह गली वाले रास्ते से अपने घर जा रही थी।“ मैडम ,बात तो सुनिए।” प्रीति उस बदतमीज लड़के को अनसुना कर चुपचाप चल रही थी पर उस 18-19 साल के लड़के की उद्दंडता बढ़ती ही जा रही थी।उसने मौका देख प्रीति की पीठ पर ज़ोर से एक हाथ मारा।अब प्रीति चुप न रह सकी - " शर्म नहीं आती तुम्हें?मैं तुम्हारी माँ की उम्र की हूँ ? ”“ मैडम, हम तो आपको एक नवयौवना की तरह देख रहे हैं।आपको तो खुश होना चाहिए कि इस उम्र में भी कोई आपको इन नज़रों से देख रहा है।” लड़के ने बेशर्मी और बदतमीजी से सना एक जुमला फेंका। प्रीति ने अपनी चाल और तेज कर दी। गली में आगे अंधेरा था।एक जगह गड्ढे में पानी भरा था।लड़के को गड्ढें में पानी भरा होने के कारण गड्ढ़ा नहीं दिखा अत: बैलेंस बिगड़ने से वह बाइक समेत गड्ढे में जा गिरा। प्रीति ने मुड़ कर देखा।उसके मन में एक क्षण को आया कि बहुत ही अच्छा हुआ।इसके जैसे छिछोरे के साथ यही होना चाहिए था पर पता नहीं क्यों ,वह कुछ आगे बढ़ कर रुक गयी।दूसरे ही क्षण वह पीछे लौट कर लड़के के पास पहुंच चुकी थी।“लो हाथ पकड़ो।” प्रीति ने लड़के को आवाज लगायी। प्रीति ने हाथ पकड़ कर लड़के को गड्ढे से बाहर खींचा।लड़के के सिर व बाहों पर गहरी चोट लगी थी।“चलो डॉक्टर के पास।”लड़का बड़ी ही हैरानी और कुछ-कुछ शर्मिंदगी से प्रीति को देख रहा था।“ मैं आपको छेड़ रहा था।आपसे बदतमीजी कर रहा था फिर भी आप मेरी मदद कर रही हैं ? मुझे डॉक्टर के पास ले जाने को कह रही हैं ?”कुछ देर पहले की बदतमीजी अब शर्म बन कर लड़के की आंखों से छलकी।शब्दों में भी शर्मिंदगी अपनी जगह बना चुकी थी।“ तुम्हारी नज़रों में मैं बस एक हाड़-माँस की औरत हूं इसलिए तुमने मेरा केवल शरीर ही देखा,दिल नहीं देख सके पर मेरी नज़रों में तुम मेरे बेटे जैसे हो।एक माँ बेटे की चोट को देख कैसे मुँह फेर सकती है ?” लड़का शर्म से पानी-पानी हो चुका था।उसके अंदर का गन्दा पुरुष विलुप्त होकर अब बेटा बन माँ के साथ चल पड़ा था।#everyone
Life’s fragility is its greatest teacher. In a single moment, everything you cherish can change forever. That’s why gratitude is not just an act—it’s a way of being. Appreciate the little things, celebrate the present, and love deeply. Because while life is uncertain, the beauty of each moment lies in knowing you truly lived it.
Sunday, 12 January 2025
. ★ स्त्री की चाहत क्या है ★एक विद्वान को फाँसी लगने वाली थी.राजा ने कहा ~ तुम्हारी जान बख्श दूँगा, अगर ... मेरे एक सवाल का सही उत्तर बता दोगे. प्रश्न था, कि .... स्त्री , आख़िर चाहती क्या है ?विद्वान ने कहा ~ मोहलत मिले, तो पता कर के बता सकता हूँ. राजा ने एक साल की मोहलत दे दी, विद्वान बहुत घूमा, बहुत लोगों से मिला, पर कहीं से भी कोई संतोषजनक उत्तर नहीं मिला. आखिर में किसी ने कहा ~ दूर जंगल में एक भूतनी रहती है. वो ज़रूर बता सकती है ... इस सवाल का जवाब. विद्वान उस भूतनी के पास पहुँचा, और अपना प्रश्न उसे बताया. भूतनी ने कहा कि ... मैं एक शर्त पर बताउंगी, अगर तुम मुझसे शादी कर लो. उसने सोचा, सही जवाब न पता चला तो जान ... राजा के हाथ जानी ही है, इसलिए शादी की सहमति दे दी. शादी होने के बाद भूतनी ने कहा ~ चूंकि तुमने मेरी बात मान ली है, तो मैंने तुम्हें खुश करने के लिए फैसला किया है कि ... 12 घन्टे ... मै भूतनी और 12 घन्टे खूबसूरत परी बनके रहूँगी. अब तुम ये बताओ कि ... दिन में भूतनी रहूँ या रात को ? उसने सोचा ... यदि वह दिन में भूतनी हुई, तो दिन नहीं कटेगा, रात में हुई तो रात नहीं कटेगी.अंत में उस विद्वान व्यक्ति ने कहा ~ जब तुम्हारा दिल करे परी बन जाना, जब दिल करे ~ भूतनी बन जाना. ये बात सुनकर भूतनी ने प्रसन्न हो कर कहा, चूंकि तुमने मुझे अपनी मर्ज़ी करने की छूट दे दी है, तो मैं हमेशा ही परी बन के रहा करूँगी. और यही ~ तुम्हारे प्रश्न का उत्तर है. 🙆🏻♀️ स्त्री हमेशा .... अपनी मर्जी का करना चाहती है. यदि स्त्री को .... अपनी मर्ज़ी का करने देंगे, तो वो👉🏽 परी बनी रहेगी, वर्ना भूतनी 👈🏽 ◆ फैसला आप का ◆ ◆ ख़ुशी आपकी ◆#hindimotivationalquotes#hindiinspirationalquotes#hindisuvichar #Goodthoughts #hindithoughts#hindishayari#हिंदीविचार #अनमोलवचन #सुविचार #Hindikahani#hindishayri #hindistatus#beautifullife #beautifullife #hindi #suvichar #motivation #Goodthoughts #अच्छी #सच्ची #बातें #बात
Saturday, 11 January 2025
बुजुर्ग पिताजी जिद कर रहे थे कि, उनकी चारपाई बाहर बरामदे में डाल दी जाये। बेटा परेशान था...बहू बड़बड़ा रही थी....।कोई बुजुर्गों को अलग कमरा नही देता, हमने दूसरी मंजिल पर कमरा दिया.... AC TV FRIDGE सब सुविधाएं हैं, नौकरानी भी दे रखी है। पता नहीं, सत्तर की उम्र में सठिया गए हैं..?पिता कमजोर और बीमार हैं....जिद कर रहे हैं, तो उनकी चारपाई गैलरी में डलवा ही देता हूँ, निकित ने सोचा। पिता इच्छा की पू्री करना उसने स्वभाव बना लिया था।अब पिता की एक चारपाई बरामदे में भी आ गई थी। हर समय चारपाई पर पडे रहने वाले पिता अब टहलते टहलते गेट तक पहुंच जाते। कुछ देर लान में टहलते लान में नाती - पोतों से खेलते, बातें करते, हंसते , बोलते और मुस्कुराते। कभी-कभी बेटे से मनपसंद खाने की चीजें भी लाने की फरमाईश भी करते। खुद खाते , बहू - बेटे और बच्चों को भी खिलाते ....धीरे-धीरे उनका स्वास्थ्य अच्छा होने लगा था।दादा ! मेरी बाल फेंको। गेट में प्रवेश करते हुए निकित ने अपने पाँच वर्षीय बेटे की आवाज सुनी, तो बेटा अपने बेटे को डांटने लगा...अंशुल बाबा बुजुर्ग हैं, उन्हें ऐसे कामों के लिए मत बोला करो।पापा ! दादा रोज हमारी बॉल उठाकर फेंकते हैं....अंशुल भोलेपन से बोला।क्या... "निकित ने आश्चर्य से पिता की तरफ देखा ?पिता- हां बेटा तुमने ऊपर वाले कमरे में सुविधाएं तो बहुत दी थीं। लेकिन अपनों का साथ नहीं था। तुम लोगों से बातें नहीं हो पाती थी। जब से गैलरी मे चारपाई पड़ी है, निकलते बैठते तुम लोगों से बातें हो जाती है। शाम को अंशुल -पाशी का साथ मिल जाता है।पिता कहे जा रहे थे और निकित सोच रहा था.....बुजुर्गों को शायद भौतिक सुख सुविधाओं से ज्यादा अपनों के साथ की जरूरत होती है....।बुज़ुर्गों का सम्मान करें यह हमारी धरोहर हैं और अपने बुजुर्गों का खयाल हर हाल में अवश्य रखें...यह वो पेड़ हैं, जो थोड़े कड़वे है, लेकिन इनके फल बहुत मीठे है, और इनकी छांव का कोई मुक़ाबला नहीं।🙏🏼🙏🏼🙏🙏🙏🙏🙏🙏🏼🙏🙏🙏🙏🙏
जैसा बीज बोयेंगे वैसा ही फल मिलेगा- एक बेटा अपने वृद्ध पिता को रात्रि भोज के लिए एक अच्छे रेस्टॉरेंट में लेकर गया। खाने के दौरान वृद्ध पिता ने कई बार भोजन अपने कपड़ों पर गिराया। रेस्टॉरेंट में बैठे दूसरे खाना खा रहे लोग वृद्ध को घृणा की नजरों से देख रहे थे, लेकिन वृद्ध का बेटा शांत था। खाने के बाद बिना किसी शर्म के बेटा, वृद्ध को वॉशरूम ले गया। उनके कपड़े साफ किये, उनका चेहरा साफ किया, उनके बालों में कंघी की, चश्मा पहनाया और फिर बाहर लाया। सभी लोग खामोशी से उन्हें ही देख रहे थे। बेटे ने बिल का भुगतान किया और वृद्ध के साथ बाहर जाने लगा। तभी डिनर कर रहे एक अन्य वृद्ध ने बेटे को आवाज दी और उससे पूछा - क्या तुम्हें नहीं लगता कि यहाँ अपने पीछे तुम कुछ छोड़कर जा रहे हो ? बेटे ने जवाब दिया, नहीं सर, मैं कुछ भी छोड़कर नहीं जा रहा हूँ। वृद्ध ने कहा - बेटे, तुम यहाँ बहुत कुछ छोड़ कर जा रहे हो, प्रत्येक पुत्र के लिए एक शिक्षा और प्रत्येक पिता के लिए एक उम्मीद। आमतौर पर हम लोग अपने बुजुर्ग माता पिता को अपने साथ बाहर ले जाना पसंद नहीँ करते और कहते हैं क्या करोगे? आपसे चला तो जाता नहीं, ठीक से खाया भी नहीं जाता, आप तो घर पर ही रहो, यही अच्छा होगा। हम भूल जाते हैं कि जब हम छोटे थे और हमारे माता पिता हमें अपनी गोद में उठा कर ले जाया करते थे, हम जब ठीक से खा भी नहीं पाते थे, तो माँ हमें अपने हाथ से खाना खिलाती थी और खाना गिर जाने पर डाँट नहीं, प्यार जताती थी, फिर वही माँ बाप बुढ़ापे में बोझ क्यों लगने लगते हैं? माँ-बाप भगवान का रूप होते हैं, उनकी सेवा सेवा करना चाहिए और प्यार देना चाहिए, क्योंकि एक दिन हमें भी बूढ़े होना है। जैसा बीज आज हम बो रहे हैं कल उसी के फल हमें खाने को मिलेंगे। प्रस्तुति - जितेन्द्र रघुवंशी
#healthtips ○चेते गुङ ○बैशाखे तेल , ○जेठै पंथ ○असाढै बेल ।○सावण साग ○भादवो दही , ○क्यार करेला ○काती मही। ।○अगहन जीरा ○पूये धाणा, ○माहे मिसरी ○फागण चीणा ।।।○ ईं बारह सूं देह बचाय तो घर वैद्य कदहूं ना आय ।। (राजस्थानी कहावत) ● चैत्र में गुङ, ●बैशाख में तेल , ●जेठ में ऊपाळा जातरा, ●आसाढ में बेल फल , ●सावण में हरी सब्जी , ●भादवै में दही , ●आसोज में करेला , ●कार्तिक में छाछ , ●मिगसर में जीरो , ●पौ में धाणौं , ●माघ में मिश्री अर ●फागण में चणा नीं खावणा चाईज्यै। हिन्दी भावार्थ बारह महिनों में अलग अलग वो ऐसी चीजें जिनका हम परहेज करके निरोगी रह सकते हैं। 1️⃣ चैत्र - गुङ नहीं खाना चाहिए, क्योंकि इस महिने का नया गुङ पथ्य नहीं होता। 2️⃣ वैशाख - तेल नहीं खायें क्योंकि वैशाख में जो पसीना निकलता हैं उन छिद्रों को तेल अवरूद्ध कर देती हैं। 3️⃣ ज्येष्ठ - पंथ यानी पथ पर पैदल नहीं चलना चाहिए क्योंकि इस महिने गर्मी बहुत ज्यादा होने से शरीर डिहाइड्रेशन में आ जायेगा। 4️⃣ आसाढ - बेल फल बहुत गुणकारी होकर भी आसाढ में खाने योग्य नहीं होता। 5️⃣ श्रावण - सावण में पत्ते वाले आहार न लें क्योंकि इस मास में बरसात के समय पृथ्वी गर्भीणी होकर अदृश्य असंख्य जीव पैदा करती हैं जिनके अंडज पत्तों पर भी होते हैं। 6️⃣ भाद्रपद- इस महिने में दही के जो पथ्य बैक्टीरिया होते हैं वो ह्मूडीटी के चलते जल्दी जल्दी बढ़कर खतरनाक हो जाते हैं। 7️⃣ आसोज - करेला आसोज में पककर खाने योग्य नहीं रहता। करेला पितकारक होता हैं। 8️⃣ कार्तिक - कार्तिक में मही यानी मट्ठा ना खायें क्योंकि कार्तिक से हमें ठंडा नहीं गरम आहार शुरू कर देना चाहिए। 9️⃣ मिगसर - जीरा ना खायें क्योंकि जीरा प्रकृतिगत ठंडा होता हैं। जबकि मिगसर में ठंड ही होती हैं। 🔟 पौष - पौष में धनियां ना खायें क्योंकि धनिये की प्रकृति ठंडी होती हैं। सर्दियों के इन दिनों में गर्म प्रकृतिगत व्यंजन खावें। उनका सिन्धोणो बनाकर खायें। गरम दिनों में सिन्धोणा नहीं बनाते। गर्मियों में सिर्फ धनिये के लड्डू बनाकर खावें। 1️⃣1️⃣ माघ - माघ में मिश्री ना खायें । मिश्री की तासीर भी ठंडी होती हैं जो गरम ऋत में धनिये के लड्डुओं के साथ खावें हैं। 1️⃣2️⃣ फाल्गुन- फाल्गुन में चना ना खावें । एकदम नया चना गैस कारक होता हैं। फाल्गुन में वायुमंडल में भी इधर-उधर की बिना ठिकाने की हवा चलती रहती हैं। मौसम भी कभी कैसा तो कभी कैसा रहता हैं। चना वैसे भी गैस कारक होता हैं इस प्रकार अगर आप अपथ्य का पालन करेंगे तो शरीर को जरूर सुरक्षित रख पायेंगे।#hindimotivationalquotes#hindiinspirationalquotes#hindisuvichar #Goodthoughts #hindithoughts#hindishayari#हिंदीविचार #अनमोलवचन #सुविचार #Hindikahani#hindishayri #hindistatus#beautifullife #beautifullife #hindi #suvichar #motivation #Goodthoughts #अच्छी #सच्ची #बातें #बात
Friday, 10 January 2025
#जिंदगी में कभी किसी व्यक्ति को छोटा समझ कर उसका अपमान न करें।व्यक्ति छोटा हो ,बड़ा हो,गरीब हो या अमीर हो,हर किसी का सम्मान करेंं।न चाहते हुए भी दूर से ही सही जरूर सलाम करें।ये वक़्त का पहिया है जनाब। यहाँ कब कोई रंक से राजा बन जाये और राजा से रंक इसलिए कभी खुद पे अभिमान न करें।#beautifullife #hindisuvichar
माँ के जाने के बाद माएका खतम हो जाता है , ये हमने बहुत सुना है , लेकिन सास के जाने के बाद ससुराल भी खतम हो जाता है या कम सुनने को मिलता है !!! ससुराल-----------अक्सर कहा जाता है कि मायका माँ के साथ ही,खत्म हो जाता है !सच कहूं तो ,ससुराल भी सास के साथ ही खत्म हो जाता है !रह जाती हैं बस यादें..उनकी उस न्यौछावर की,जो मुझ पर वार कर, दिया करतीथीं वो मिसरानी को! वो ताक़ीद जो मेहँदी माँडने वाली को बीच-बीच में आके दे जाती थीं...*बाई सुंदर सी माँडना, मोटी मत कर देना*उनकी उस ढाल की जो,छूछक में मायके से आए सामानके लिए रिश्तेदार महिलाओं के सामने*डिज़ाइन तो एक से एक है!* कहकर...सहलाती नज़रों से मेरा मुँह देखने लगी थीं...!उनकी उस 'ख़ुश रहो!'वाले आशीष की,जो अपने गठजोड़ संग उनके चरण स्पर्श करते ही मिली थी!उनकी उस चेतावनी की,जो हर त्यौहार से पहले मिल जाया करती थी... *कल त्यौंहार है, मेहंदी लगा लेना* उनकी उस दूरदृष्टि की जो,मेरी अपूर्ण ख्वाहिशों के मलाल को सांत्वना देते दिखतीं कि'ग़म खाने से देर-सबेर सब मिला करता है!'उनके उस घबराहट की,जो डिलीवरी के लिये अस्पतालजाने के नाम से तैयार हो जाता कि*पता नहीं क्यों जी घबड़ा रहा है!*उनके उस उलाहने की,जो बच्चों संग सख्ती के दौरान सुनाया जाता,*हमने तो कभी नहीं मारा!*उनके उस कुबूलनामे की, जो अक्सर पीठ पीछे करतीं…*"न दिन देखती है न रात, काम तो बहोत जल्दी सीखा इसने! *मिनटों में काम निपटाती है!*"अब तो मैं बायने के त्योंहार परअक्सर मेहँदी लगाना भूल जाती हूँ,अब कोई नहीं जो याद दिलाये!सच ही है....सास के बाद ससुराल भी ख़त्म हो जाता है..!🙏😔सच मे यदि👆 ये कविता दिल को छूई तो शब्दो से या इमोजी से लाइक जरुर करना 🙏🙏#viral #india #sasural #hindimotivationalquotes#hindiinspirationalquotes#hindisuvichar #Goodthoughts #hindithoughts#hindishayari#हिंदीविचार #अनमोलवचन #सुविचार #Hindikahani#hindishayri #hindistatus#beautifullife #beautifullife #hindi #suvichar #motivation #Goodthoughts #अच्छी #सच्ची #बातें #बात
Thursday, 9 January 2025
#puranejamana खो गईं वो चिठ्ठियाँ जिसमें “लिखने के सलीके” छुपे होते थे “कुशलता” की कामना से शुरू होते थे। बडों के “चरण स्पर्श” पर खत्म होते थे...!!“और बीच में लिखी होती थी “जिंदगी”नन्हें के आने की “खबर”“माँ” की तबियत का दर्दऔर पैसे भेजने का “अनुनय”“फसलों” के खराब होने की वजह...!!कितना कुछ सिमट जाता था एक“नीले से कागज में”...जिसे नवयौवना भाग कर “सीने” से लगातीऔर “अकेले” में आंखो से आंसू बहाती !“माँ” की आस थी “पिता” का संबल थीबच्चों का भविष्य थी औरगाँव का गौरव थी ये “चिठ्ठियां”“डाकिया चिठ्ठी” लायेगा कोई बाँच कर सुनायेगादेख-देख चिठ्ठी को कई-कई बार छू कर चिठ्ठी को अनपढ भी “एहसासों” को पढ़ लेते थे...!!अब तो “स्क्रीन” पर अंगूठा दौडता हैंऔर अक्सर ही दिल तोड़ता है“मोबाइल” का स्पेस भर जाए तोसब कुछ दो मिनट में “डिलीट” होता है...सब कुछ “सिमट” गया है 6 इंच मेंजैसे “मकान” सिमट गए फ्लैटों मेंजज्बात सिमट गए “मैसेजों” में“चूल्हे” सिमट गए गैसों मेंऔर इंसान सिमट गए पैसों में 🙏 #letters
आनंद वहां नहीं जहां #धन मिले आनंद तो वहां है जहां #मन मिलेआंनद वहां नहीं जहां #संदेह हो आंनद तो वहां है जहां #समझ होआनंद वहां नहीं जहां #झूठ का सहारा हो आंनद तो वहां है जहां #सत्य का सहारा होआंनद वहां नहीं जहां प्यार को #दिखाया जाए आंनद तो वहां है जहां मुश्किल में प्यार #निभाया जाएआनंद वहां नहीं जहां तीसरे का बातों सुन कर #झगड़ा हो आनंद तो वहां है जहां एक दूसरे पर #विश्वाश होआंनद वहां नहीं जहां कीमती #उपहार का चाहत हो आंनद वहां है जहां एक दूसरे को #सम्मान देने का विचार हो🥰🌹❣️ ❤️😘🩷 #जय_श्री_राधेकृष्णा 🌹❣️❤️😘🩷✍️🌹❣️
Tuesday, 7 January 2025
You’re not truly grown up until you master the art of communication—not just speaking, but listening with empathy. Maturity shows when you can apologize sincerely, without excuses or pride holding you back. It’s about being truthful, even when it’s uncomfortable, and accepting accountability for your actions without shifting blame onto others. Being an adult isn’t just about age—it’s about integrity, emotional intelligence, and the courage to own your behavior. That’s real growth.
मैं जितने साल जी चुका हूँ, उससे अब कम साल मुझे जीना है। यह समझ आने के बाद मुझमें यह परिवर्तन आया है :1 किसी प्रियजन की विदाई से अब मैं रोना छोड़ चुका हूँ क्योंकि आज नहीं तो कल मेरी बारी है।2 उसी प्रकार,अगर मेरी विदाई अचानक हो जाती है, तो मेरे बाद लोगों का क्या होगा, यह सोचना भी छोड़ दिया है क्योंकि मेरे जाने के बाद कोई भूखा नहीं रहेगा और मेरी संपत्ति को कोई छोड़ने या दान करने की ज़रूरत नहीं है।2 सामने वाले व्यक्ति के पैसे, पावर और पोजीशन से अब मैं डरता नहीं हूँ।4 खुद के लिए सबसे अधिक समय निकालता हूँ। मान लिया है कि दुनिया मेरे कंधों पर टिकी नहीं है। मेरे बिना कुछ रुकने वाला नहीं है।5 छोटे व्यापारियों और फेरीवालों के साथ मोल-भाव करना बंद कर दिया है। कभी-कभी जानता हूँ कि मैं ठगा जा रहा हूँ, फिर भी हँसते-मुस्कुराते चला जाता हूँ।6 कबाड़ उठाने वालों को फटी या खाली तेल की डिब्बी वैसे ही दे देता हूँ, पच्चीस-पचास रुपये खर्च करता हूँl जब उनके चेहरे पर लाखों मिलने की खुशी देखता हूँ तो खुश हो जाता हूँ।7 सड़क पर व्यापार करने वालों से कभी-कभी बेकार की चीज़ भी खरीद लेता हूँ।8 बुजुर्गों और बच्चों की एक ही बात कितनी बार सुन लेता हूँ। कहने की आदत छोड़ दी है कि उन्होंने यह बात कई बार कही है।9 गलत व्यक्ति के साथ बहस करने की बजाय मानसिक शांति बनाए रखना पसंद करता हूँ।10. लोगों के अच्छे काम या विचारों की खुले दिल से प्रशंसा करता हूँ। ऐसा करने से मिलने वाले आनंद का मजा लेता हूँ।11 ब्रांडेड कपड़ों, मोबाइल या अन्य किसी ब्रांडेड चीज़ से व्यक्तित्व का मूल्यांकन करना छोड़ दिया है। व्यक्तित्व विचारों से निखरता है, ब्रांडेड चीज़ों से नहीं, यह समझ गया हूँ।12 मैं ऐसे लोगों से दूरी बनाए रखता हूँ जो अपनी बुरी आदतों और जड़ मान्यताओं को मुझ पर थोपने की कोशिश करते हैं। अब उन्हें सुधारने की कोशिश नहीं करता क्योंकि कई लोगों ने यह पहले ही कर दिया है।13 जब कोई मुझे जीवन की दौड़ में पीछे छोड़ने के लिए चालें खेलता है, तो मैं शांत रहकर उसे रास्ता दे देता हूँ। आखिरकार, ना तो मैं जीवन की प्रतिस्पर्धा में हूँ, ना ही मेरा कोई प्रतिद्वंद्वी है।14 मैं वही करता हूँ जिससे मुझे आनंद आता है। लोग क्या सोचेंगे या कहेंगे, इसकी चिंता छोड़ दी है। चार लोगों को खुश रखने के लिए अपना मन मारना छोड़ दिया है।15 फाइव स्टार होटल में रहने की बजाय प्रकृति के करीब जाना पसंद करता हूँ। जंक फूड की बजाय बाजरे की रोटी और आलू की सब्जी में संतोष पाता हूँ।16 अपने ऊपर हजारों रुपये खर्च करने की बजाय किसी जरूरतमंद के हाथ में पाँच सौ हजार रुपये देने का आनंद लेना सीख गया हूँ। और हर किसी की मदद पहले भी करता था और अब भी करता हूँ।17 . गलत के सामने सही साबित करने की बजाय मौन रहना पसंद करने लगा हूँ। बोलने की बजाय चुप रहना पसंद करने लगा हूँ। खुद से प्यार करने लगा हूँ।18 मैं बस इस दुनिया का यात्री हूँl मैं अपने साथ केवल वह प्रेम, आदर और मानवता ही ले जा सकूंगा जो मैंने बाँटी हैl यह मैंने स्वीकार कर लिया है।19 . मेरा शरीर मेरे माता-पिता का दिया हुआ हैl आत्मा परम कृपालु प्रकृति का दान है और नाम फॉइबा का दिया हुआ है... जब मेरा अपना कुछ भी नहीं है, तो लाभ-हानि की क्या गणना?20 अपनी सभी प्रकार की कठिनाइयाँ या दुख लोगों को कहना छोड़ दिया है, क्योंकि मुझे समझ आ गया है कि जो समझता है उसे कहना नहीं पड़ता और जिसे कहना पड़ता है वह समझता ही नहीं।21 . अब अपने आनंद में ही मस्त रहता हूँ क्योंकि मेरे किसी भी सुख या दुख के लिए केवल मैं ही जिम्मेदार हूँl यह मुझे समझ आ गया है।22 . हर पल को जीना सीख गया हूँ क्योंकि अब समझ आ गया है कि जीवन बहुत ही अमूल्य हैl यहाँ कुछ भी स्थायी नहीं हैl कुछ भी कभी भी हो सकता है, ये दिन भी बीत जाएँगे।23 आंतरिक आनंद के लिए मानव सेवा, जीव दया और प्रकृति की सेवा में डूब गया हूँl मुझे समझ आया है कि अनंत का मार्ग इन्हीं से मिलता है।२४. प्रकृति और देवी-देवताओं की गोद में रहने लगा हूँl मुझे समझ आया है कि अंत में उन्हीं की गोद में समा जाना है।देर से ही सही, लेकिन समझ आ गया हैl शायद मुझे जीना आ गया हैl#unknown #hindimotivationalquotes#hindiinspirationalquotes#hindisuvichar #Goodthoughts #hindithoughts#hindishayari#हिंदीविचार #अनमोलवचन #सुविचार #Hindikahani#hindishayri #hindistatus#beautifullife #beautifullife #hindi #suvichar #motivation #Goodthoughts #अच्छी #सच्ची #बातें #बात
Monday, 6 January 2025
#women #girls #ladies #safetytips महिलाओं के लिए उपयोगी सलाह:1. एक नारी को तब क्या करना चाहिये जब वह देर रात में किसी उँची इमारत की लिफ़्ट में किसी अजनबी के साथ स्वयं को अकेला पाये ? जब आप लिफ़्ट में प्रवेश करें और आपको 13 वीं मंज़िल पर जाना हो, तो अपनी मंज़िल तक के सभी बटनों को दबा दें ! कोई भी व्यक्ति उस परिस्थिति में हमला नहीं कर सकता जब लिफ़्ट प्रत्येक मंजिल पर रुकती हो ! 2. जब आप घर में अकेली हों और कोई अजनबी आप पर हमला करे तो क्या करें ? तुरन्त रसोईघर की ओर दौड़ जायें आप स्वयं ही जानती हैं कि रसोई में पिसी मिर्च या हल्दी कहाँ पर उपलब्ध है ! और कहाँ पर चक्की व प्लेट रखे हैं !यह सभी आपकी सुरक्षा के औज़ार का कार्य कर सकते हैं ! और भी नहीं तो प्लेट व बर्तनों को ज़ोर- जोर से फैंके भले ही टूटे !और चिल्लाना शुरु कर दो !स्मरण रखें कि शोरगुल ऐसे व्यक्तियों का सबसे बड़ा दुश्मन होता है ! वह अपने आप को पकड़ा जाना कभी भी पसंद नहीं करेगा ! 3. रात में ऑटो या टैक्सी से सफ़र करते समय ! ऑटो या टैक्सी में बैठते समय उसका नं० नोट करके अपने पारिवारिक सदस्यों या मित्र को मोबाईल पर उस भाषा में विवरण से तुरन्त सूचित करें जिसको कि ड्राइवर जानता हो ! मोबाइल पर यदि कोई बात नहीं हो पा रही हो या उत्तर न भी मिल रहा हो तो भी ऐसा ही प्रदर्शित करें कि आपकी बात हो रही है व गाड़ी का विवरण आपके परिवार/ मित्र को मिल चुका है ! . इससे ड्राईवर को आभास होगा कि उसकी गाड़ी का विवरण कोई व्यक्ति जानता है और यदि कोई दुस्साहस किया गया तो वह अविलम्ब पकड़ में आ जायेगा ! इस परिस्थिति में वह आपको सुरक्षित स्थिति में आपके घर पहुँचायेगा ! जिस व्यक्ति से ख़तरा होने की आशंका थी अब वह आपकी सुरक्षा का ध्यान रखेगा ! 4. यदि ड्राईवर गाड़ी को उस गली/रास्ते पर मोड़ दे जहाँ जाना न हो और आपको महसूस हो कि आगे ख़तरा हो सकता है - तो क्या करें ? आप अपने पर्स के हैंडल या अपने दुपट्टा/ चुनरी का प्रयोग उसकी गर्दन पर लपेट कर अपनी तरफ़ पीछे खींचती हैं तो सैकिण्डो में वह व्यक्ति असहाय व निर्बल हो जायेगा ! यदि आपके पास पर्स या दुपट्टा न भी हो तो भी आप न घबरायें ! आप उसकी क़मीज़ के काल़र को पीछे से पकड़ कर खींचेंगी तो शर्ट का जो बटन लगाया हुआ है वह भी वही काम करेगा और आपको अपने बचाव का मौक़ा मिल जायेगा ! 5. यदि रात में कोई आपका पीछा करता है ! किसी भी नज़दीकी खुली दुकान या घर में घुस कर उन्हें अपनी परेशानी बतायें ! यदि रात होने के कारण बन्द हों तो नज़दीक में एटीएम हो तो एटीएम बाक्स में घुस जायें क्योंकि वहाँ पर सीसीटीवी कैमरा लगे होते हैं ! पहचान उजागर होने के भय से किसी की भी आप पर वार करने की हिम्मत नहीं होगी ! आख़िरकार मानसिक रुप से जागरुक होना ही आपका आपके पास रहने वाला सबसे बड़ा हथियार सिद्ध होगा ! कृपया समस्त नारी शक्ति जिसका आपको ख़्याल है उन्हें न केवल बतायें बल्कि उन्हें जागरुक भी कीजिए ! अपनी नारी शक्ति की सुरक्षा के लिये ऐसा करना ! न केवल हम सभी का नैतिक उत्तरदायित्व है बल्कि कर्त्तव्य भी है ! ......... ...... ......... ...... ......... ...... ..... ..... ..... प्रिय मित्रों इससे समस्त नारी शक्ति -अपनी मां, बहन, पत्नी व महिला मित्रों को अवगत करावें !आप सभी से विनम्र निवेदन की इस संदेश को महिला शक्ति की जानकारी में अवश्य लायें यह समस्त नारी शक्ति की सुरक्षा के लिये सहायक सिद्ध होगा ! ऐसा मेरा विश्वास है !Like and share for security purpose. #hindimotivationalquotes#hindiinspirationalquotes#hindisuvichar #Goodthoughts #hindithoughts#hindishayari#हिंदीविचार #अनमोलवचन #सुविचार #Hindikahani#hindishayri #hindistatus#beautifullife #beautifullife #hindi #suvichar #motivation #Goodthoughts #अच्छी #सच्ची #बातें #बात
Sunday, 5 January 2025
Saturday, 4 January 2025
एक प्यासा आदमी एक कुएं के पास गया,जहां एक जवान_औरत पानी भर रही थीउस आदमी ने औरत से थोड़ा पानी पिलाने के लिए कहा खुशी से उस औरत ने उसे पानी पिलाया। पानी पीने के बाद उस आदमी ने औरत से पूछा कि आप मुझे औरतों की त्रिया चरित्र के बारे में कुछ बता सकती हैं???इतना कहने पर वह औरत जोर जोर से चिल्लाने लगी बचाओ... बचाओ...उसकी आवाज सुनकर गांव के लोग कुएं की तरफ दौड़ने लगे तो उस आदमी ने कहा कि आप ऐसा क्यों कर रही हैं, तो उस औरत ने कहा ताकि गांव वाले आएं और आपको खूब पीटें और इतना पीटें की आपके होश ठिकाने लग जाएं। यह बात सुनकर उस आदमी ने कहा मुझे माफ करें, मैं तो आपको एक भली और इज्ज़तदार औरत समझ रहा था। तभी उस औरत ने कुएं के पास रखा मटके का सारा पानी अपने शरीर पर डाल लिया और अपने शरीर को पूरी तरह भींगा डाला। इतने देर में गांव वाले भी कुएं के पास पहुंच गए।गांव वालों ने उस औरत से पूछा कि क्या हुआ ? औरत ने कहा मैं कुएं में गिर गई थी इस भले आदमी ने मुझको बचा लिया। यदि यह आदमी यहां नही रहता तो आज मेरी जान चली जाती। गांव वालों ने उस आदमी की बहुत तारीफ की और उसको कंधों पर उठा लिया। उसका खूब आदर सत्कार किया और उसको इनाम भी दिया।जब गांव वाले चले गए तो औरत ने उस आदमी से कहा कि अब समझ में आया औरतों का त्रिया चरित्र???अगर आप औरत को दुःख देंगे और उसे परेशान करेंगे तो वह आपका सब सुख- चैन छीन लेगी और अगर आप उसे खुश रखेंगे तो वह आपको मौत के मुंह से भी निकाल लेगी,,
Wednesday, 1 January 2025
👉 औरतें सामान्यतः आदमियों से बुद्धिमान होती हैं फिर भी वे दुःखी क्यों रहती हैं ?उनके कष्टों के पीछे की 7 विचित्र सच्चाईयाँ* ... 1 ये बचत में विश्वास करती हैं2 फिर भी महंगे महंगे कपड़े खरीदती हैं3 महंगे महंगे कपड़े खरीदती हैं, फिर भी कहती रहती हैं कि मेरे पास पहनने को कुछ भी नहीं है4 पहनने को कुछ भी नहीं होता है फिर भी आलमारी में इंच भर भी जगह नहीं होती...और सजती बहुत सुन्दर हैं5 सजती बहुत सुन्दर हैं,पर सन्तुष्ट कभी नहीं होतीं6 सन्तुष्ट कभी नहीं होतीं, पर हमेशा चाहती हैं कि उनका पति उनकी तारीफ़ करे7 चाहती हैं कि उनका पति उनकी तारीफ़ करे, पर पति सच में भी तारीफ़ करे तो विश्वास नहीं करतीं*Short में* - *औरत भिण्डी जैसी है .. और किसी के साथ नहीं बनती हैं-----+--+++++++------------👉पुरुष हमेशा खुश क्यों रहते हैं ???ये हैं उसके 7 कारण 1. फोन पर बात 30 सेकेंड2. 5 दिन की यात्रा पर 1 पेन्ट ही काफी3. आमंत्रण नहीं हो तब भी दोस्ती पक्की4. पूरी जिंदगी 1 ही हेयर स्टाइल5. किसी भी तरह की शॉपिंग के लिए 20 min ही काफी6. दूसरों के कपड़ों से कोई जलन नहीं।7. कोई नखरे नहीं। सीधी साधी लाइफ स्टाइल,आज पहना हुआ शर्ट कल की पार्टी में भी चले।*Short में* ...*आदमी टमाटर जैसा होता है.... किसी भी सब्जी में मिल कर खुश हो जाये#Aadmi #auraten #man #women#hindimotivationalquotes#hindiinspirationalquotes#hindisuvichar #Goodthoughts #hindithoughts#hindishayari#हिंदीविचार #अनमोलवचन #सुविचार #Hindikahani#hindishayri #hindistatus#beautifullife #beautifullife #hindi #suvichar #motivation #Goodthoughts #अच्छी #सच्ची #बातें #बात
Subscribe to:
Posts (Atom)